विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

चीन के तिआनजिन मेें विस्फोट : 44 की मौत, 500 लोग घायल

चीन के तिआनजिन मेें विस्फोट : 44 की मौत, 500 लोग घायल
बीजिंग: चीन के बंदरगाह शहर तिआनजिन में एक गोदाम में दोहरे विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में 44 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

दुर्घटना में कई वाहन जल कर खाक हो गए और खिड़कियों के शीशे टूट गए। गोदाम से आग की ऊंची लपटें उठती देखी गईं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात हुए हादसे में मरने वालों में 12 बचाव कर्मी भी शामिल हैं। तिआनजिन के बिन्हाई न्यू एरिया स्थित गोदाम में खतरनाक और विस्फोटक सामान रखे जाते थे।

वहीं 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, गोदाम में पहला विस्फोट रात करीब 11.30 बजे हुआ, जिसके कुछ सेकंड बाद ही दूसरा शक्तिशाली विस्फोट हुआ। हादसे में 520 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में से 66 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

तिआनजिंग की आबादी एक करोड़ 47 लाख 20 हजार के लगभग है और राजधानी बीजिंग से रेल से यहां पहुंचने में आधे घंटे का समय लगता है।

एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा घटनास्थल पर बनाए गए वीडियो में गोदाम से उठते धुएं का गुब्बार साफ देखा जा सकता है और धमाकों की आवाजें भी साफ सुनाई दे रही हैं।

हादसे में घायल एक बचाव कर्मी ने सिन्हुआ को बताया, 'चारों तरफ काला धुआं फैला हुआ था और मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। मेरे कुछ साथी बुरी तरह घायल हो गए।'

विस्फोट की तेज आवाज से पास ही स्थित अपार्टमेंट कांपलेक्स में बालकनी की खिड़कियों शीशे टूट गए। धमाका इतना तेज था कि भूकंप की आशंका से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे के बाद चीन ने तिआनजिन के नेशनल सुपरकंप्यूटिंग सेंटर में स्थित सुपर कंप्यूटर तिआन्हे-1ए को बंद कर दिया गया।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केचियांग ने घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया है। राष्ट्रपति शी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि घायलों को राहत और मदद पहुंचाने में कोई कसर न छोड़ें, दुर्घटना में लापता लोगों को ढूंढने और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी रखें।

प्रधानमंत्री ली ने अधिकारियों से बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने घटना की विस्तृत जांच कराने का वचन दिया और साथ ही सभी सूचनाएं और जानकारियां सार्वजनिक किए जाने का भी आश्वासन दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में धमाका, फैक्टरी में आग, चीन में अग्नि हादसा, China, China Blast, China Fire, China Factory Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com