विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2020

Black Money : सरकार को स्विस बैंक खाताधारकों की दूसरी सूची मिली, 86 देशों से 31 लाख खातों का रिकॉर्ड साझा

भारत को स्विट्जरलैंड से उन खाताधारकों की जानकारी मिली है, जिन्होंने स्विस बैंकों में धन जमा कर रखा है. इसमें ऐसे लोगों का भी धन हो सकता है, जिन्होंने जानकारी दिए बिना विदेश में धन जमा कर रखा हो. इससे काले धन (Black Money) के खिलाफ लड़ाई में सरकार को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Black Money : सरकार को स्विस बैंक खाताधारकों की दूसरी सूची मिली, 86 देशों से 31 लाख खातों का रिकॉर्ड साझा
स्विट्जरलैंड से भारत को स्विस बैंकों में जमा करने वालों की दूसरी सूची मिली.

भारत को स्विट्जरलैंड से उन खाताधारकों की जानकारी मिली है, जिन्होंने स्विस बैंकों में धन जमा कर रखा है. इसमें ऐसे लोगों का भी धन हो सकता है, जिन्होंने जानकारी दिए बिना विदेश में पैसा जमा कर रखा हो. इससे काले धन (Black Money) के खिलाफ लड़ाई में सरकार को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

भारत उन 86 देशों में शामिल है, जिन्हें स्विट्जरलैंड के संघीय कर प्रशासन (एफटीए) से वित्तीय सूचनाएं मिली हैं. इसी के तहत स्विस बैंकों में धन जमा रखने वालों का रिकॉर्ड साझा किया गया है. भारत को स्विस बैंक के भारतीय खाताधारकों का सितंबर 2019 में पहला सेट मिला था। उस समय इसमें 75 देश शामिल थे. एफटीए ने कहा इस साल सूचना के आदान-प्रदान में लगभग 31 लाख वित्तीय खाते शामिल हैं. वर्ष 2019 में भी करीब इतने ही खातों की जानकारी दी गई थी.

यह भी पढ़ें ः अगस्ता वेस्टलैंड के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को SC ने किया रद्द

अधिकारियों ने बताया कि भारत उन प्रमुख देशों में है, जिनके साथ स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंकों के ग्राहकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के वित्तीय खातों के बारे में विवरण साझा किया है. इस साल 86 देशों के साथ स्विट्जरलैंड ने 30 लाख से अधिक वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की है. इसमें एक बड़ी संख्या भारतीय नागरिकों और संस्थाओं से जुड़ी है.
पिछले साल सौ से अधिक भारतीयों की जानकारी मिली

स्विस अधिकारियों ने भारत के अनुरोध पर पिछले एक साल में सैकड़ों भारतीय नागरिकों और संस्थाओं के बारे में जानकारी साझा की है, जिनके खिलाफ कर चोरी और वित्तीय गड़बड़ियों की जांच चल रही थी. ये मामले ज्यादातर पुराने खातों से संबंधित हैं, जो 2018 से पहले बंद हो चुके हैं.

काला धन के खिलाफ बड़ा अभियान
भारत सरकार ने काले धन के खिलाफ पिछले छह सालों में बड़ा अभियान छेड़ रखा है, लेकिन इसमें अहम सफलता हाथ नहीं लगी है. अधिकारियों का कहना है कि विदेश में खाताधारकों के रिकॉर्ड का अन्य दस्तावेजों से मिलान किया जाएगा. संदिग्ध लेनदेन या बिना जानकारी धन जमा करने पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ेगी.
इस तरह का अगला आदान-प्रदान सितंबर 2021 में होगा. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com