राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जारी रहने वाली है. केंद्रीय बजट 2023-24 पर आम चर्चा भी दोनों सदनों में सूचीबद्ध है. वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 फरवरी को संसद में बगैर किसी प्रमाण के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए. उनके आरोप गलत, भटकाने वाले थे. निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से राहुल गांधी पर कार्यवाही करने का आह्वान भी किया है.
#TodayinParliament Discussion on the Motion of Thanks to the President's Address is scheduled to continue in both Lok Sabha and Rajya Sabha. General discussion on Union Budget 2023-24 is also listed in both Houses. #BudgetSession2023 pic.twitter.com/UWssz4EFQT
— PRS Legislative (@PRSLegislative) February 8, 2023
निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर "दस्तावेजी साक्ष्य" के बिना पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करके "सदन को गुमराह" करके नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. भाजपा सांसद ने अपने पत्र में लिखा, "लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स पर बहस में भाग लेते हुए, सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ असत्यापित, अपमानजनक और मानहानिकारक बयान दिए."
निशिकांत दुबे ने पत्र में आगे लिखा, "राहुल गांधी... ने अपने बयानों के समर्थन में कोई विधिवत प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है. इस तरह, उन्होंने एक बयान दिया है, जो किसी भी दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में सदन को गुमराह करने जैसा है. यह आचरण सदन की अवमानना का स्पष्ट मामला होने के अलावा, सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें."
आपको बता दें कि कल राहुल गांधी ने संसद में केंद्र सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री पर भी आरोप लगा दिए थे. इसके बाद से भाजपा राहुल गांधी पर आक्रामक है. BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को ही राहुल गांधी के संसद में दिए भाषण को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा जो कुछ कहा वो बेहद शर्मनाक था. उनके सारे आरोप बेबुनियाद हैं. हम उम्मीद कर रहे थे कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर हो रही चर्चा के दौरान राहुल गांधी मर्यादा का ख्याल रखेंगे लेकिन उन्होंने जिस बेशर्मी के साथ आरोप लगाए हैं, इस कारण जरूरी हो जाता है कि उनके और उनके परिवार की सच्चाई भी सामने लाई जाए.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में आज तेज हवा चलने की संभावना, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी
तुर्की-सीरिया में भूकंप के बाद सर्दी का सितम : अब तक 7,800 मौत, हालात जान सिहर उठेंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं