विज्ञापन
This Article is From May 04, 2022

'मिशन 2023' फतह करने की तैयारियों में जुटी BJP, 20-21 मई को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के दिग्गज नेता

बैठक में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 20 मई को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के दिग्गज नेता

नई दिल्ली:

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत बीजेपी के दिग्गज नेता रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी मिशन राजस्थान 2023 के तहत पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की जयपुर में बैठक होने जा रही है. 20 और 21 मई को बीजेपी के सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव एवं राज्यों के प्रभारी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बैठक से जुडेंगे. 

बताया जा रहा है कि बैठक में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही चंदा अभियान की भी समीक्षा की जाएगी.

21 मई को देश भर के प्रदेश संगठन महासचिवों की बैठक होगी. बता दें कि गुजरात और मध्यप्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. यहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं.  

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-"भाषा अनेक, भाव एक" : डेनमार्क में भारतीयों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com