राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. लालू को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही किडनी डोनेट की. यादव फैमिली ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव और रोहिणी आचार्य सर्जरी के बाद दोनों होश में हैं. रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को किडनी डोनेट करने के बाद काफी तारीफें बटोर रही हैं.
“बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी” गर्व है आप पर… आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए । pic.twitter.com/jzg3CTSmht
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 5, 2022
बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर रोहिणी की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण पेश किया है. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, "रोहिणी आचार्य आदर्श बेटी हैं, मुझे आप पर गर्व है. आपने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम की है." लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कल शाम सर्जरी के बाद ट्विटर पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए और शुभचिंतकों को बताया कि दोनों ठीक हैं.
पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 5, 2022
डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद। 🙏🙏 pic.twitter.com/JR4f3XRCn2
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अस्पताल से एक अपडेट साझा किया और लोगों को उनकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, "पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद."
Ready to rock and roll ✌️
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 5, 2022
Wish me a good luck 🤞 pic.twitter.com/R5AOmFMW0E
तेजस्वी यादव और मीसा भारती पिछले कुछ दिनों से अपने बीमार पिता के साथ सिंगापुर में रह रहे हैं. किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लालू यादव को इस साल की शुरुआत में ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई थी. सर्जरी से पहले लालू यादव की सलामती के लिए 'हवन' से लेकर 'महामृत्युंजय जाप' तक, बिहार भर के मंदिरों में प्रार्थना की गई. ऑपरेशन से कुछ घंटे पहले, रोहिणी ने अपने पिता के साथ सर्जरी से पहले की एक तस्वीर साझा की.
ये भी पढ़ें : संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, विभिन्न दलों के नेता होंगे शामिल
ये भी पढ़ें : Weather Update: बिहार में शीतलहर, दिल्ली ने ओढ़ी कोहरे की चादर; जानें आपके शहर के मौसम का हाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं