कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज को बिकनी किलर के नाम से जाना जाता है. 19 साल तक नेपाल की जेल में रहने के बाद नेपाल की शीर्ष अदालत के आदेश पर 23 दिसंबर को सीधे फ्रांस की राजधानी पेरिस भेज दिया गया. भारतीय और वियतनामी माता-पिता के फ्रांसीसी मूल का बेटा शोभराज नेपाल जेल में बंद होने के पहले तिहाड़ जेल में भी रह चुका है. चार्ल्स ने भारत के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ जेल से फरार होकर सनसनी फैला दी थी. इसके बाद उसे गोवा में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने वाले थे मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे.
मधुकर झेंडे एकमात्र शख्स हैं, जिन्होंने शोभराज को एक नहीं बल्कि दो बार पकड़ा था. मधुकर झेंडे अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन आज भी वो चार्ल्स शोभराज की हर खबर पर नजर रखते हैं. एसीपी के पद से रिटायर हो चुके मधुकर झेंडे ने बताया कि चार्ल्स शोभराज को उन्होंने पहली बार 1971 में पकड़ा था. उन्हें सूचना मिली थी कि चार्ल्स शोभराज अपने साथियों के साथ एयर इंडिया के कैश काउंटर को लूटने के लिए मुंबई आया हुआ है. वह ताज होटल में ही रुकता था. मधुकर झेंडे ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर चार्ल्स शोभराज को तिहाड़ जेल में रखा गया. मगर, अपने जन्मदिन की पार्टी के बहाने उसने जेल के कैदियों और सुरक्षाकर्मियों को केक में नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया और अपने 16 साथियों के साथ फरार हो गया.
इस घटना के बाद देश में सनसनी फैल गई थी. हर कोई इस घटना की चर्चा कर रहा था. आखिर 1986 में चार्ल्स शोभराज एक बार फिर गोवा में मधुकर झेंडे के हत्थे चढ़ गया. चार्ल्स शोभराज की रिहाई पर मधुकर झेंडे ने कहा कि वह बहुत शातिर है. उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. 76 साल की उम्र में भी उसे छोड़ना समाज के लिए खतरा है. ‘बिकनी किलर' नाम से कुख्यात शोभराज 1975 में नेपाल में अमेरिकी महिला कॉनी जो ब्रोंजिक की हत्या के सिलसिले में 2003 से काठमांडू की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. उसे 2014 में कनाडाई पर्यटक लॉरेंट कैरियर की हत्या का दोषी ठहराया गया था और दूसरी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. नेपाल में उम्रकैद की सजा का मतलब 20 साल का कारावास है.
यह भी पढ़ें-
"मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं..": चार्ल्स शोभराज को पकड़ने वाले पूर्व नेपाली पुलिस अधिकारी
"अभी बहुत कुछ करना है": नेपाल में जेल से रिहा होने के बाद बोला सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज
TV एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सेट पर मृत पाए जाने के बाद सह अभिनेता शीजान खान गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं