विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2023

बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल आतंकी की मौत, तिहाड़ जेल में था बंद - सूत्र

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि शहजाद बीते लंबे समय से बीमार जरूर चल रहा था.

बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल आतंकी की मौत, तिहाड़ जेल में था बंद - सूत्र
नई दिल्ली:

दिल्ली के जामिया नगर स्थित बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House encounter case)  में शामिल आतंकी शहजाद अहमद की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहजाद बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था. शहजाद इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी था. और तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था. सजा काटने के दौरान ही कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खऱाब हो गई थी, इसके बाद उसे अलग-अलग अस्पताल में रेफर किया गया. बीमारी बढ़ने की वजह से बाद में उसे एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स में ही इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई. 

बता दें कि कुछ साल पहले ही शहजाद के एक साथी आरिज खान को बटला हाउस एनकाउंटर मामले में साकेत कोर्ट ने दोषी करार देते हुए फांसी की सज़ा सुनाई थी. कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस माना था. इसी मामले में कोर्ट ने 2013 में शहजाद अहमद को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. दोनों बटला हाउस एनकाउंटर के बीच भाग गए थे. इनके 2 साथी आतिफ आमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए थे जबकि एक आरोपी मौके से पकड़ा गया था. गौरतलब है कि इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा शहीद हो गए थे जबकि 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. 

आरिज़ खान वर्ष 2008 में दिल्ली ,जयपुर, अहमदाबाद और यूपी की अदालतों में हुए धमाकों का मुख्य साज़िशकर्ता था.  इन धमाकों में 165 लोग मारे गए थे और 535 लोग घायल हो गए थे. उस समय आरिज पर 15 लाख रुपये का इनाम था और इसके खिलाफ इंटरपोल के जरिये रेड कॉर्नर नोटिस निकला हुआ था. यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले आरिज़ खान उर्फ जुनैद को स्पेशल सेल की टीम ने फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने कहा था कि 11 लाख का मुआवज़ा भी देना होगा,जिसमें से 10 लाख रुपये मोहनचंद शर्मा के परिवार को देना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com