पटना:
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को विशेष जांच दल ने हिरासत में ले लिया है. इस महीने के शुरूआत में परीक्षा में सवाल लीक होने के मामले को लेकर कुमार को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले उनके रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने कबूल किया था कि सुधीर ने उन्हें पर्चे दिलवाने में मदद की है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के सचिव पहले से ही पुलिस कस्टडी में है.
इस मामले को लेकर बिहार IAS एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सुधीर कुमार की गिरफ्तारी को लेकर विरोध दर्ज कर सकता है. कुमार 1987 बैच के IAS अफसर हैं और कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
इस मामले को लेकर बिहार IAS एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सुधीर कुमार की गिरफ्तारी को लेकर विरोध दर्ज कर सकता है. कुमार 1987 बैच के IAS अफसर हैं और कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं