विज्ञापन
This Article is From May 04, 2022

बिहार में शराबबंदी का हाल, ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर चालक शराब पीने चला गया

किसी कारण ट्रेन के रवाना होने में देरी होने पर उप चालक ने मुख्य चालक संतोष कुमार से चाय पीने के लिए पांच मिनट की अनुमति मांगी और स्टेशन परिसर से बाहर चला गया.

बिहार में शराबबंदी का हाल, ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर चालक शराब पीने चला गया
Bihar Prohibition : बिहार में शराबबंदी का लगातार हो रहा उल्लंघन (प्रतीकात्मक)
समस्तीपुर:

Bihar Liquor Ban : बिहार में शराबबंदी का क्या हाल है, ये किसी से छिपा नहीं है. ताजा उदाहरण समस्तीपुर का है, जहां एक ट्रेन ड्राइवर रेलगाड़ी को स्टेशन पर खड़ी करके शराब पीने (drink alcohol) चला गया. बिहार के समस्तीपुर से सहरसा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के सह चालक (assistant loco pilot) को नशे की हालत में मिलने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. समस्तीपुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कहा कि आरोपी को निलंबित कर दिया गया है. घटना की जांच के लिए समिति बनाई गई है और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"क्‍या शराब पीने वाले सैनिक भी महापापी हैं..?": तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर 'पलटवार'

हसनपुर रोड जीआरपी थाना के थानाध्यक्ष श्यामदेव यादव ने बताया कि उप चालक कर्मवीर कुमार को दो मई को ही हिरासत में लेकर हसनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र, चिकित्सा जांच के लिए भेज गया था. उन्होंने कहा कि कुमार द्वारा ड्रिंक करने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. यादव ने बताया कि 2 मई को शाम 17.41 बजे उक्त ट्रेन हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंची. किसी कारण ट्रेन के रवाना होने में देरी होने पर उप चालक ने मुख्य चालक संतोष कुमार से चाय पीने के लिए पांच मिनट की अनुमति मांगी और स्टेशन परिसर से बाहर चला गया.

शराबबंदी कानून: सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद नीतीश ने बदले नियम, पहली बार पकड़े जाने पर अब जेल नहीं

लेकिन ट्रेन के रवाना होने में देरी होने पर यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कक्ष में जाकर पूछताछ की. इस बीच, शराब पीकर लौटे  उप चालक के नशे की हालत में स्टेशन परिसर में हंगामा कर दिया. इसके बाद रेल यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. उल्लेखनीय है बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन शराब बिक्री और पीने के लगातार मामले सामने आते रहे हैं. पिछले कुछ सालों में शराब के सेवन के लाखों मामले दर्ज किए गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com