"क्‍या शराब पीने वाले सैनिक भी महापापी हैं..?": तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर 'पलटवार'

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्‍वी ने नीतीश कुमार के बयान पर हैरानी जताते हुए जवाबी सवाल किया कि क्‍या सीएम, शराब पीने वाले सैनिकों का भी जिक्र कर रहे हैं.

नीतीश कुमार के 'शराब' से संबंधित बयान पर तेजस्‍वी यादव ने निशाना साधा

पटना :

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 'शराब पीने वालों को भारतीय नहीं, महापापी' बताने संबंधी बयान को लेकर राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख तेजस्‍वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav)ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्‍वी ने शुक्रवार को इस बयान पर हैरानी जताते हुए जवाबी सवाल किया कि क्‍या सीएम, शराब पीने वाले सैनिकों का भी जिक्र कर रहे हैं. तेजस्‍वी ने नीतीश के बयान का वीडियो शेयर करते हुए हिंदी में ट्वीट किया, "नीतीशजी के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए. बिहार में खून की नदियां बहाने वाले दुर्दांत अपराधी एवं भ्रष्टाचारी महाअयोग्य और महापापी नहीं है, लेकिन शराबी हैं. "

आरजेडी नेता ने इससे पहले एक ट्वीट में कहा था कि मुख्‍यमंत्री थक चुके हैं और हार चुके हैं. यहां तक कि सहयोगी बीजपी को भी अब इसका अहसास हो गया है. बता दें, नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा में शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक पर बात करते हुए कहा था कि ज़हरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई हैं. उनको कोई राहत नहीं दी जाएगी. शराब के मुद्दे पर बात करते हुए सीएम ने आगे कहा था, 'जो बापू जी की बात को नहीं मानते हैं... वे हिंदुस्तानी नहीं हैं. वो महापापी और महाअयोग्य हैं. उनके लिए कोई सहानुभूति नहीं. '

सख्त रवैया अपनाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा था कि दुनिया भर में शराब का कितना बुरा असर है. राज्य में शराबबंदी के कारण लोग अब सब्जी खरीद रहे हैं. पहले राज्य में सब्जी का इतना उत्पादन नहीं होता था. जो पहले पैसे शराब पीने में बर्बाद करता था. वो अब पैसा बर्बाद नहीं करेगा और यही सब काम में लाएगा. देखिए उनके घर में कितना अच्छा भोजन होगा. जरा महिलाओं से पूछें. उन्‍होंने यह भी कहा था, 'मैं इन लोगों को भारतीय नहीं मानता.'नीतीश ने इस दौरान स्‍पष्‍ट किया था कि जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है, बिहार सरकार उनको राहत नहीं देगी. उन्‍होंने कहा था, 'यह उनकी गलती है. उन्‍होंने यह जानते हुए भी शराब का सेवा किया कि यह जहरीली हो सकती है. '

- ये भी पढ़ें -

* Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने 5 किलो चावल फ्री बांटने की योजना सितंबर तक बढ़ाई
* "कब करेंगे लोगों की "परेशानी पे चर्चा": शरद पवार की पार्टी ने पूछा PM मोदी से सवाल
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संसद में गूंजा मॉब लिंचिंग का मुद्दा, BSP सांसद बोले- SC के निर्देश के बावजूद केंद्र नहीं ला रहा कानून