विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2022

"लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बनता, जैसे आप हैं..." : केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना तो भड़के तेजस्वी यादव

केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव के इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए निशाना साधा था.

"लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बनता, जैसे आप हैं..." : केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना तो भड़के तेजस्वी यादव
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक वीडियो टि्वटर पर शेयर करते हुए निशाना साधा था. यह वीडियो एक न्यूज चैनल को दिए गए तेजस्वी यादव के इंटरव्यू की क्लिप थी. जिसमें तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि '10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.' हालांकि, तेजस्वी यादव का दावा है कि यह वीडियो क्लिप अधूरी है. उन्होंने इस पर पलटवार करते हुए पूरा वीडियो ट्वीट किया है. 

gplrnhrg

वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है, 'श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, एडिटेड वीडियो और सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं. बाक़ी इस पूरे वीडियो को सुनकर खुशी मनाईए.'

ddih4sro

'मीठा अमृत और कड़वी दवा को असर दिखाने में वक्त लगता है..', तेजस्वी ने अपने 7 साल पुराने ट्वीट की दिलाई याद

इस वीडियो में सुना जा सकता है कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं, 'हमने जो 10 लाख नौकरियों का वादा किया था तो बोले थे कि मुख्यमंत्री बनेंगे तब देंगे. अभी तो हम उप मुख्यमंत्री हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ने हमसे चर्चा की है कि वह इस मामले को लेकर गंभीर हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दी जाएं. अभी तो विश्वास मत होना है, सरकार का गठन होगा. इसके बाद लोगों के लिए काम किए जाएंगे. सब लोग गंभीर हैं. हमारे हाथों होगा, या फिर नीतीश कुमार जी के हाथों होगा. मुख्यमंत्री करेंगे तो हमें और ज्यादा खुशी होगी. युवाओं के सवाल थे, जिनकी लड़ाई हम लड़ते रहे हैं, उनको नौकरी हम दे पाएं.'

'मैंने पापा से कहा था वो एक ईसाई है, मैं उससे शादी करना चाहता हूं', तेजस्वी यादव ने एनडीटीवी से कहा

बता दें, साल 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान राजद ने वादा किया था कि अगर उनकी बिहार में सरकार बनती है तो 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. अभी नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई है. नीतीश कुमार महागठबंधन के समर्थन के साथ मुख्यमंत्री बने हैं, जबकि तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

नीतीश के साथ सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी ने कहा, 'पहले से कोई ऐसी योजना नहीं थी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com