बिहार (Bihar) में वैशाली के राघोपुर में महावत को अपनी पीठ पर बैठाकर हाथी (Elephant) ने तैरकर गंगा पार कराया है, जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंगलवार को गंगा नदी में अचानक पानी बढ़ने से राघोपुर क्षेत्र में हाथी के साथ महावत फंस गया. इसके बाद महावत ने हाथी के साथ गंगा को पार करने का फैसला किया. महावत उफनती गंगा के बीच हाथी की पीठ पर बैठ गया है और हांथी गंगा नदी में तैरने लगा. इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया.
“हाथी मेरे साथी” कैसे एक महावत ने हाथी और हाथी ने अपने महावत का साथ गंगा नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ने के बाद नहीं छोड़ा उसका एक दृश्य देखिए@ndtvindia pic.twitter.com/VAi2EgwyYl
— manish (@manishndtv) July 13, 2022
महावत हाथी का कान पकड़कर पीठ पर बैठा रहा
गंगा की तेज लहरों के बीच जब हाथी ने गंगा में तैरना शुरू कर दिया तो महावत हाथी का कान पकड़कर उसकी पीठ पर बैठा रहा. करीब एक किलोमीटर गंगा में तैरने के बाद हाथी और महावत सही सलामत गंगा को पार कर जेठुकी घाट पहुंच गये.
महावत के पास ना पैसे थे ना खाना
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को महावत हाथी के साथ आया था. अचानक से गंगा में पानी बढ़ गया और वो दोनों फंस गए. हाथी को निकालने के लिए बड़ी नाव की जरूरत थी. महावत के पास खाने का ज्यादा सामान भी नहीं था और पैसे भी नहीं थे. इसके बाद उसने हाथी के साथ नदी पार करने की ठानी.
ये भी पढ़ें:
- Rupee All Time Low: रुपया को फिर झटका, नए सार्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा
- पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर BJP का आरोप- पाक पत्रकार को 5 बार बुलाकर दी गोपनीय सूचनाएं, ISI ने किया उसका इस्तेमाल
- राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी सांसद 16 जुलाई को डिनर पर मिलेंगे, अगले दिन एनडीए सहयोगियों के साथ भी होगी बैठक
"नए बने राष्ट्रीय चिन्ह में शेर के दांत में है थोड़ा अंतर": देखें सारनाथ म्यूजियम से NDTV की रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं