विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2015

बिहार के मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट में सिर्फ 2.75 लाख रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट में सिर्फ 2.75 लाख रुपये
जीतन राम मांझी की फाइल फोटो
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पास अपनी निजी गाड़ी नहीं हैं, लेकिन उनके बैंक में 2 लाख 75 हज़ार जमा हैं।  

चल और अचल संपत्ति के मामले में मांझी अपने मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों से काफी गरीब हैं हालांकि मांझी के पास उनके पैतृक गाँव महकार में 5 एकड़ ज़मीन है, जिसकी वर्तमान कीमत 33 लाख रुपये हैं।

मांझी मंत्रिमंडल में उनके कई सहयोगी करोड़पति हैं, जिसमें प्रशांत कुमार शाही की चल और अचल समाप्ति करीब 7.29 करोड़ की हैं, जबकि लल्लन सिंह के पास 7.9 करोड़ की चल-अचल सम्पति हैं।

माँझी मंत्रिमंडल में माँझी समते 13 ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने लाईसेंसी हथियार रखे हुए हैं।

बिहार में पूरी कैबिनेट को 31 दिसंबर तक अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होता है जो उनके वेबसाइट पर भी डाला जाता है, इस साल पिछले साल की तुलना में कई मंत्रियों के संपत्ति के ब्योरे में बढ़ोत्तरी हुई है, पर ये माना जा रहा है कि ऐसा उनकी ज़मीन का भाव बढ़ने के कारण हुआ है। अधिकांश मंत्रियों के पास पत्नी के नाम से अधिक संपत्ति या नकद हैं।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानपरिषद में अपनी संपत्ति का ब्योरा 15 जनवरी तक दाखिल करने की घोषणा की हैं। बिहार में 31 जनवरी तक सभी अधिकारियों को भी अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतन राम मांझी, बिहार, मुख्यमंत्री, संपत्ति का ब्योरा, बैंक अकाउंट, Jeetan Ram Manjhi, Bihar, Property Details, Bank Account
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com