- बिहार सरकार और नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेड के बीच महत्वपूर्ण समझौता हुआ है.
- इस समझौते का उद्देश्य राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को गति देना और निवेश योग्य योजनाओं की पहचान करना है.
- NIIFL स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, हवाई अड्डे जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेगा.
बिहार सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास को वैश्विक मानकों के अनुरूप लागू करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. वित्त विभाग और नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेड (NIIFL) के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. इस साझेदारी से बिहार में निवेश योग्य परियोजनाओं की मजबूत पाइपलाइन तैयार होगी और निजी निवेश को आकर्षित करने के नए अवसर खुलेंगे.
समझौते का क्या उद्देश्य
इस MoU का मुख्य उद्देश्य राज्य में बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को गति देना और निवेश योग्य योजनाओं की पहचान करना है. NIIFL, जो भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, बिहार सरकार के लिए Knowledge Partner और तकनीकी सलाहकार की भूमिका निभाएगा.
NIIFL की भूमिका क्या?
NIIFL अपनी 'रणनीतिक पहल और नीति सलाहकार' (SIPA) टीम के माध्यम से निम्नलिखित क्षेत्रों में सहयोग करेगा:
परियोजनाओं की पहचान: स्वास्थ्य, शहरी बुनियादी ढाँचा, सड़क, ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, हवाई अड्डे और लॉजिस्टिक्स पार्क.
राजस्व एवं कार्यान्वयन मॉडल: BOO, HAM, DBFOT, TOT, InvIT जैसे विकल्पों का निर्धारण.
परिसंपत्ति मुद्रीकरण: सड़क और बिजली पारेषण क्षेत्रों में अवसरों की पहचान.
क्षमता निर्माण: PPP और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर अधिकारियों का प्रशिक्षण.
केंद्र-राज्य समन्वय: VGF और IIPDF मामलों में तकनीकी सहायता.

यह भी पढ़ें- ईरान पर किसी भी वक्त अमेरिकी हमला! ट्रंप ने दिए 4 बड़े सिग्नल, विद्रोह के लिए पहली फांसी आज- 10 अपडेट
महत्वपूर्ण शर्तें एवं पारदर्शिता
निःशुल्क सेवा: NIIFL इन परामर्श गतिविधियों के लिए बिहार सरकार से कोई शुल्क नहीं लेगा.
कार्यकाल: प्रारंभिक रूप से एक वर्ष.
निष्पक्षता: NIIFL को निविदा प्रक्रिया में कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें- एयरफोर्स को मिलेगा बड़ा बूस्ट: भारत में बनेंगे 114 राफेल फाइटर जेट, रक्षा मंत्रालय कर रही है मेगा डील पर चर्चा
इस साझेदारी से बिहार में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण होगा और वैकल्पिक वित्त पोषण स्रोतों के माध्यम से राज्य के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं