बिहार के जमुई जिले में टेलवा बाजार हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास सीमेंट से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. दुर्घटना के कारण कियुल-जसीडीह रेल खंड पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है, दोनों ट्रैक प्रभावित हुए हैं. दुर्घटना की सूचना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेल यातायात फिर शुरू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.