विज्ञापन
Story ProgressBack

"मेरे खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहो..." : बिहार विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी से भड़के नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा में विपक्ष के ‘‘मुख्यमंत्री मुर्दाबाद’’ के नारे पर नीतीश कुमार अपनी सीट से खड़े हो गए और जमकर भड़ास निकाली. 

"मेरे खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहो..." : बिहार विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी से भड़के नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं सब कुछ ठीक करने जा रहा हूं. (फाइल)
पटना :

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुधवार को विधानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा उनके खिलाफ ‘मुर्दाबाद' के नारे लगाये जाने पर भड़क गए. बिहार विधानसभा में आज की कार्यवाही शुरू होने के 30 मिनट के भीतर ही विपक्ष ने एक भाजपा विधायक द्वारा मंगलवार को कथित तौर पर असंसदीय शब्दों का प्रयोग किये जाने के मुद्दे पर उनसे माफी की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. कई विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सदन अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सभी से अपनी सीट पर लौटने की अपील की, लेकिन उसे भी अनसुनी कर दिया. 

विपक्ष के ‘‘मुख्यमंत्री मुर्दाबाद'' के नारे पर नीतीश कुमार अपनी सीट से खड़े हो गए और जमकर भड़ास निकाली. 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहो. मैं तुम्हें जिंदाबाद कहूंगा. लेकिन याद रखना अगले चुनाव में आप में से ज्यादातर लोग फिर से निर्वाचित नहीं हो पाएंगे. तब आप अपना समय अपने निर्वाचन क्षेत्रों में शोर मचाने में बिता सकते हो.''

मैं सब कुछ ठीक करने जा रहा हूं : नीतीश कुमार 

जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने बहुत कुछ किया है, लेकिन आप लोग जब भी सत्ता में आए गलत काम किए. मैं सब कुछ ठीक करने जा रहा हूं.''

नीतीश कुमार पिछले माह राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन से नाता तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) में लौट आए थे. 

कुमार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक को हटाने की मांग पर भी आपत्ति जताई. मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले आदेश दिया था कि शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में निर्धारित स्कूल का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के बजाय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किया जाए. 

'ईमानदार अधिकारी को स्थानांतरित कराना चाहते हैं'

विपक्षी सदस्यों ने दावा किया था कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मुख्यमंत्री द्वारा सदन के भीतर दिये गए आश्वासन की अवहेलना की है. 

मुख्यमंत्री ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘‘आप एक अधिकारी को हटाने की मांग कर रहे हैं. क्या आपको ऐसा करने का अधिकार है? आप सबसे ईमानदार अधिकारी को स्थानांतरित कराना चाहते हैं.''

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘एक बार जब मुझे स्कूल के नये समय के खिलाफ शिकायतें मिलीं तो मैंने इसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया.''

कुमार ने सदन को बताया था कि स्कूल की समय अवधि में बदलाव किया जाएगा. इसके एक दिन बाद संशोधित समय की घोषणा करते हुए अधिसूचना जारी की गई. 

ये भी पढ़ें :

* "नीतीश कुमार लौटना भी चाहें तो..." : JDU से अलगाव के बाद तेजस्वी यादव का पहला Exclusive इंटरव्यू
* Exclusive : नीतीश कुमार की पलटी से पहले लालू ने उन्हें दिया था कौनसा ऑफर? तेजस्वी यादव ने बताया
* NDA बिहार में सभी लोकसभा सीट जीतेगा: नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
"मेरे खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहो..." : बिहार विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी से भड़के नीतीश कुमार
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;