विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2023

ममता सरकार की कैबिनेट में बड़ा बदलाव, चुनाव में हार बनी वजह

कैबिनेट की बैठक के दौरान ही राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों और प्रवासी श्रमिकों के लिए अलग-अलग विकास बोर्ड बनाने की भी घोषणा की है.

ममता सरकार की कैबिनेट में बड़ा बदलाव, चुनाव में हार बनी वजह
ममता बनर्जी की कैबिनेट में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में बड़ा बदलाव करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री गुलाम रब्बानी को पद से हटा दिया है. सीएम ममता बनर्जी अब खुद इस मंत्रालय का काम देखेंगी. रब्बानी को बागवानी विभाग के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. यह फैसला सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. सूत्रों के अनुसार यह फैसला बदलाव का एक हिस्सा है. और इसे विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी की हार के बाद से चल रहे सुधारात्मक उपायों का परिणाम माना जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों हुए सागरदिघी में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने टीएमसी को हरा दिया था. 

कैबिनेट की बैठक के दौरान ही राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों और प्रवासी श्रमिकों के लिए अलग-अलग विकास बोर्ड बनाने की भी घोषणा की है. मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी में अल्पसंख्यक आबादी बहुत अधिक है और यहां से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी आते हैं. 

टीएमसी विधायक सुब्रत साहा के निधन के बाद सागरदिघी उपचुनाव हुआ था. पार्टी 2011 से इस सीट पर जीत हासिल कर रही थी. टीएमसी ने इस उपचुनाव में देबाशीष बनर्जी को मैदान में उतारा था, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन बिस्वास ने 22 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.

टीएमसी को पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यक वोटों को अपने तरफ करने में सफलता हाथ मिली है. लेकिन सागरदिघी उपचुनाव एक अपवाद है. टीएमसी सूत्रों का कहना है कि पार्टी उन वजहों को समझने और उन दिक्कतों को दूर करने में लगी है जिनकी वजह से पार्टी को यह नुकसान हुआ है. संभावना जताई जा रही है पार्टी आने वाले दिनों में और भी बदलाव करेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com