Grand Omaxe Society: नोएडा (Noida) की ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ गाली- गलौच करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. ग्रांड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुजडोजर (Bulldozer) चला दिया है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की टीम सुबह करीब 9.30 बजे बुलडोजर के साथ ग्रांड ओमेक्स सोसायटी पहुंची है और कार्रवाई शुरू कर दी. इसके साथ ही नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. श्रीकांत त्यागी पर महिला के साथ गाली-गलौज करने का आरोप है. ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में अवैध कब्जे को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि, पुलिस को आरोपी श्रीकांत त्यागी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है. वो अब तक फरार है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Noida administration demolishes the illegal construction at the residence of #ShrikantTyagi, at Grand Omaxe in Noida's Sector 93.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
Tyagi, in a viral video, was seen abusing and assaulting a woman here in the residential society. pic.twitter.com/YirMljembh
श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलके पर मना जश्न
नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सिटी पर श्रीकांत त्यागी के वैध निर्माण को गिराने के बाद सोसायटी के लोग जश्न मनाते दिखे. सोसायटी में रहने वाले एक निवासी ने कहा, "हम नोएडा प्राधिकरण के सीएम और सीईओ की इस कार्रवाई से खुश हैं. हम उनके अवैध निर्माण और रवैये से नाराज थे."
पुलिस ने सात लोगों को किया है गिरफ्तार
रविवार रात नोएडा की ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में एक बार फिर हंगामा हुआ था. करीब आधा दर्जन लोगों ने रविवार रात करीब पौने 8 बजे बिना इजाजत सोसायटी में घुसने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय निलंबित
नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि जांच में पाया गया कि सुजीत उपाध्याय ने इस मामले में लापरवाह बरती है. इस पूरे मामले पर आलोक सिंह ने कहा कि हमने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की है.
ये भी पढ़ें:
- पांच बड़े कारण जिसकी वजह से आमने-सामने हैं बीजेपी और नीतीश कुमार
- दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी पहुंचा, कोरोना के 2423 नए मामले सामने आए
- CWG में अधिकारी के हाथ में तिरंगे पर लगी तेलंगाना CM KCR की तस्वीर से उठा बड़ा विवाद
VIDEO: बाटला हाउस से संदिग्ध ISIS आतंकी गिरफ्तार, छात्र के परिवार ने NIA के आरोपों को किया खारिज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं