विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2023

भोपाल: PM मोदी 27 जून को दस लाख बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे

खजुराहो से लोकसभा सदस्य वीडी शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल पहुंचेंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. वह देश भर के 10 लाख बूथों से भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे.'

भोपाल: PM मोदी 27 जून को दस लाख बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल पहुंचेंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. (फाइल)
भोपाल :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल से देश के 10 लाख बूथों पर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डिजिटल तरीके संबोधित करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विभिन्न राज्यों से पार्टी के 2,500 नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

खजुराहो से लोकसभा सदस्य शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल पहुंचेंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. वह देश भर के 10 लाख बूथों से भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे.'

उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश के 64,100 बूथों के 38 लाख कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री अनुमति देते हैं तो भोपाल में रोड शो किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 27 जून को धार भी जाएंगे. 

गौरतलब है कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें :

* "पीएम मोदी ने राजनीतिक संस्कृति को ‘वोट बैंक से रिपोर्ट कार्ड' में बदला": BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
* पीएम मोदी और जो बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन' पर केंद्रित रहेगी वार्ता
* PM Narendra Modi US Visit: पीएम मोदी 22 जून को US कांग्रेस के ज्वॉइंट सेशन को करेंगे संबोधित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
भोपाल: PM मोदी 27 जून को दस लाख बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com