विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

भारती इंटरप्राइजेज के चेयपर्सन सुनील मित्तल को किंग चार्ल्स III ने दी नाइटहुड की उपाधि

सुनील मित्तल 'नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' (KBE) से सम्मानित होने वाले भारतीय नागरिक बन गए हैं. KBE ब्रिटिश संप्रभु द्वारा नागरिकों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है. इसके तहत विदेशी नागरिकों को मानद उपाधि दी जाती है.

भारती इंटरप्राइजेज के चेयपर्सन सुनील मित्तल को किंग चार्ल्स III ने दी नाइटहुड की उपाधि
नई दिल्ली:

भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises)के फाउंडर और चेयरपर्सन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) को यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में 'नाइटहुड' (Knighthood)की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. किंग चार्ल्स (King Charles) भारत-ब्रिटेन व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए सुनील भारती मित्तल को ये सम्मान दिया. इसके साथ ही सुनील मित्तल 'नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' (KBE) से सम्मानित होने वाले भारतीय नागरिक बन गए हैं. KBE ब्रिटिश संप्रभु द्वारा नागरिकों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है. इसके तहत विदेशी नागरिकों को मानद उपाधि दी जाती है.

बता दें कि भारतीय साहित्य के एकमात्र नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ नाथ टैगोर को 1915 में ब्रिटिश हुकुमत की ओर से नाइटहुड या सर की उपाधि दी गई थी. लेकिन टैगोर ने जलियांवाला बाग नरसंहार की घोर निंदा करते हुए अपनी उपाधि वापस लौटा दी थी.

"हमें दौड़ लगानी पड़ी": एयरटेल के सुनील मित्तल ने की मुकेश अंबानी की प्रशंसा


सुनील भारती मित्तल को टेलिकॉम टायकून के तौर पर जाना जाता है. उनकी कंपनी एयरटेल (Airtel) देश के सबसे बड़े मोबाइल फोन ऑपरेटर में शामिल है. एयरटेल के पास 474 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. सुनील भारती मित्तल को 1988 में राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया.

नाइटहुड की मानद उपाधि पाने के बाद सुनील भारती मित्तल ने कहा “मैं किंग चार्ल्स की ओर से मिले इस सम्मान के लिए बहुत आभारी हूं. ब्रिटेन और भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं. ये रिश्ते अब बढ़ते सहयोग के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं. मैं हमारे दो महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं."

मित्तल ने आगे कहा, "मैं यूके सरकार का आभारी हूं, जिसके समर्थन और व्यापार की जरूरतों पर गहरा ध्यान देश को आकर्षक निवेश बनाने में महत्वपूर्ण रहा है." सुनील भारती मित्तल को 2007 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया था.

बता दें कि भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises), एक विशाल भारतीय व्यापारिक समूह है जिसका मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में स्थित है. श्रीलंका, बांग्लादेश, जर्सी, गर्नसी और सेशेल्स के साथ अफ्रीका के बुर्किना फासो, चाड, कांगो ब्राज़ाविल, कांगो में इसके ब्रांच हैं.

हो जाएं तैयार, ये मोबाइल कंपनी सभी प्लान को जल्द कर सकती है महंगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com