विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

महंगाई से राहत! रियायती दरों पर मिलेगा आटा, केंद्र सरकार ने फिर शुरू की 'भारत आटा' की बिक्री

'भारत आटा' केंद्रीय भंडार, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के सभी ऑउटलेट्स पर आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

महंगाई से राहत! रियायती दरों पर मिलेगा आटा, केंद्र सरकार ने फिर शुरू की 'भारत आटा' की बिक्री
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने  27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती रेट पर 'भारत आटा' की बिक्री फिर शुरू कर दी है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ से 'भारत' ब्रांड के आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाई. खाद्य मंत्रालय के मुताबिक 'भारत' ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में इस महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ की कीमतों में कमी लाने में मदद मिलेगी.

इन जगहों पर मिलेगा 'भारत आटा'

'भारत आटा' केंद्रीय भंडार, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के सभी ऑउटलेट्स पर आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही, 'भारत आटा" दिल्ली-एनसीआर इलाके में 134 मोबाइल वैन के माध्यम से शहर के चुने हुए इलाकों में भी उपलब्ध कराया  जा रहा है.  

खाद्य मंत्रालय के मुताबिक ओपन मार्केट सेल स्कीम [OMSS (D)] के तहत Semi-Government और सहकारी संगठनों जैसे केंद्रीय भंडार, NCCF और NAFED को 2.5 LMT गेहूं 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आवंटित किया गया है जिससे की वो 'भारत आटा' ब्रांड आम नागरिकों को ₹ 27.50/किग्रा  के सस्ते रेट पर मुहैया करा सकें.

पीयूष गोयल ने किया 'भारत आटा' को रीलॉन्च

'भारत आटा' को रीलॉन्च करते हुए खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की वजह से कई आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर हो गई हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टमाटर और प्याज के संबंध में भी कीमतें कम करने के लिए कई कदम उठाए गए थे. इसके अलावा, केंद्र उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से 60 रुपये/किलो की रेट से "भारत दाल" भी उपलब्ध करा रहे हैं. अब, 'भारत' आटे की बिक्री शुरू होने से, उपभोक्ता इन दुकानों से दाल और प्याज़ के साथ-साथ आटा भी उचित और किफायती कीमतों पर प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com