कर्नाटक के बैंगलोर साउथ लोकसभा सीट से BJP सांसद तेजस्वी सूर्या महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी और कांग्रेस के वादों को लेकर बड़ा हमला बोला है. सूर्या ने कांग्रेस की ओर से किए गए वादों को झूठा बताते हुए कहा कि कर्नाटक में भी चुनाव से पहले ऐसे वादे किए गए थे. लेकिन आज राज्य की आर्थिक हालत के बारे में सबको पता है. BJP सांसद ने कहा, "जहां-जहां कांग्रेस आती है, वो भ्रष्टाचार करके सरकार के पैसे लूटने के अलावा और कुछ नहीं करती."
BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को NDTV के साथ खास इंटरव्यू में कर्नाटक कांग्रेस के विज्ञापनों, गांरटी वादों, बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर खुलकर अपनी राय रखी. तेजस्वी सूर्या ने बताया, "कर्नाटक सरकार के पास बैंगलोर की सड़कों का गड्ढा भरने के लिए भी पैसा नहीं है. ये मैं नहीं कह रहा. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद ये बात कह चुके हैं. कर्नाटक में दो साल में दूध और स्टैम्प रजिस्ट्रेशन का टैक्स बढ़ गया है. पेट्रोल डीजल पर टैक्स बढ़ गया है. रोड टैक्स बढ़ गया है." उन्होंने बताया कि इसका बहुत बड़ा कारण कांग्रेस की 5 गारंटी भी है. जहां-जहां कांग्रेस आती है, वो भ्रष्टाचार करके सरकार के पैसे लूटने के सिवाय कुछ नहीं करती."
Bangalore South Lok Sabha Elections 2024: बेंगलुरू दक्षिण (कर्नाटक) लोकसभा क्षेत्र को जानें
महाराष्ट्र में आई BJP सरकार तो रेवड़ी नहीं बांटेंगे
BJP सांसद ने कहा, "महाराष्ट्र की सरकार पर पहले से 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. हम विकास भी करेंगे. उससे जो पैसा आएगा, उससे रेवड़ी नहीं बांटी जाएगी, बल्कि इससे लोगों को सशक्तीकरण का काम होगा. जबकि ये कांग्रेस वाले विकास भी नहीं करेंगे. इनके पास सिर्फ 2 रास्ते होंगे. पहला- एक कर्ज लेना. दूसरा- ज्यादा टैक्स लगाना."
मोदी सरकार में सिंगल डिजिट में आई महंगाई
बढ़ती महंगाई पर तेजस्वी सूर्या ने कहा, "केंद्र में जब UPA सरकार थी, तब डबल डिजिट में इंफ्लेशन था. आज 10-12 साल की BJP सरकार में महंगाई दर घटकर अब सिंगल डिजिट में आ गई है. ये सुशासन की ताकत है."
हम टोपी में धर्म देखने की नजर के खिलाफ
कर्नाटक कांग्रेस के विज्ञापन पर तेजस्वी सूर्या ने कहा, "टोपी में धर्म देखने की नजर के हम खिलाफ हैं. टोपी में धर्म देखना आपकी दिक्कत है. कौन सी टोपी किसकी है और किसकी नहीं... ये देखना आपकी प्रॉब्लम है. हर टोपी को एक धर्म से जोड़ना पॉलिटिकल डिस्कोर्स में प्रॉब्लेमेटिक है. हम चाहते है कि समाज एक रहे. 'एक हैं तो सेफ हैं' कहने में बुराई नहीं है."
बेंगलुरु साउथ से BJP उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के खिलाफ FIR दर्ज, धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप
वोट बढ़ाने के लिए कोई भी हद पार कर सकती है कांग्रेस
तेजस्वी सूर्या ने कहा, "कांग्रेस पार्टी अपने वोट को बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. ये लोग बाबा साहेब अंबेडकर से भी परेशान हैं कि वो इस्लाम में क्यों परिवर्तित नहीं हुए? मुसलमानों को 4% आरक्षण देने की बात कौन कर रहा है? कर्नाटक में पिछले तीन हफ्ते में किसानों की हजारों एकड़ जमीन वक्फबोर्ड को कौन दे रहा है? ये सब कांग्रेस का ही तो काम है."
खरगे के बयान पर दी प्रतिक्रिया
मल्लिरार्जुन खरगे के योगी पर दिए बयान पर भी तेजस्वी सूर्या ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "क्या अब भगवा भी नहीं पहनना है? अगर कांग्रेस पार्टी को बार-बार चुनेंगे, तो संतो को भी भगवा छोड़कर, दाढ़ी लगाकर अजान पढ़ना पड़ेगा."
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने 'आयरनमैन' में लिया हिस्सा तो पीएम मोदी ने सराहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं