विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2024

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने 'आयरनमैन' में लिया हिस्सा तो पीएम मोदी ने सराहा

पीएम मोदी खेलों को बहुत पसंद करते हैं. साथ ही अपने सांसदों सहित देशवासियों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने का भी सलाह देते हैं. जानिए तेजस्वी सूर्या की क्यों की तारीफ...

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने 'आयरनमैन' में लिया हिस्सा तो पीएम मोदी ने सराहा
तेजस्वी सूर्या ने Ironman 70.3 challenge में हिस्सा लिया.

बेंगलुरु दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह आयरनमैन 70.3 गोवा इवेंट में चुनौती पूरी करने वाले पहले सांसद बन गए हैं. यह एक ट्रायथलॉन चुनौती है, जिसमें 1.9 किमी तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ शामिल है. 

क्या-क्या किया?

तेजस्वी सूर्या ने अपनी तैयारियों के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, "आयरनमैन 70.3 गोवा, जो 50 से अधिक देशों के एथलीटों को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है, भारत और दुनिया भर में एथलीटों और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम बन गया है. चुनौती में 1.9 किमी की तैराकी, 90 किमी की साइकिलिंग खंड और 21.1 किमी की दौड़ शामिल है, जिसमें कुल 113 किमी की दूरी तय करनी होती है. यह किसी भी व्यक्ति के लिए सहनशक्ति, शारीरिक और मानसिक फिटनेस की अंतिम परीक्षा है. पिछले चार महीने में मैंने अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए कड़ी ट्रेनिंग की है और परिणामस्वरूप यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने यह चुनौती पूरी कर ली है."

पीएम मोदी पर ये कहा

सांसद ने आगे लिखा, "इसकी प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया अभियान से मिलती है, जिससे मुझे अपने फिटनेस लक्ष्यों पर विचार करने में मदद मिली. बड़ी महत्वाकांक्षाओं का पीछा करने वाले एक युवा राष्ट्र के रूप में हमें अपनी शारीरिक फिटनेस का मजबूत करना चाहिए और अधिक स्वस्थ राष्ट्र बनना चाहिए. फिट बनने का प्रयास आपको अधिक अनुशासित और आत्मविश्वासी भी बनाता है, जिससे आपके द्वारा किए गए किसी भी उद्यम में आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है. फिट इंडिया आंदोलन इस जागरूकता को बढ़ाने और अधिक लोगों को फिटनेस दिनचर्या में लाने के लिए प्रेरित करता है, जो हमारे देश के लिए अनिवार्य है. एक फिनिशर के रूप में मैं युवाओं को यह कह सकता हूं कि फिटनेस आपको एक बेहतर व्यक्ति बनाता है."

पीएम मोदी ने तेजस्वी सूर्या के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "सराहनीय उपलब्धि, मुझे यकीन है कि यह कई युवाओं को फिटनेस संबंधी गतिविधियों के लिए प्रेरित करेगा."2024 आयरनमैन 70.3 गोवा के चौथे संस्करण को गोवा के मीरामार बीच पर राज्य के मंत्री गोविंद गावडे ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई. इस साल के 60 प्रतिशत से ज्यादा प्रतिभागी पहली बार भाग ले रहे थे, जो भारत में ट्रायथलॉन समुदाय के विस्तार में इस आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है.

साजन प्रकाश भी थे

तेजस्वी सूर्या ने 2022 में एक रिले टीम के सदस्य के रूप में आयरनमैन 70.3 गोवा में हिस्सा लिया और 90 किमी साइकिलिंग सेगमेंट पूरी की. हालांकि, इस साल उन्होंने तीनों स्पर्धाओं में रेस पूरी की. ओलंपिक तैराक साजन प्रकाश ने भी रविवार को टीम के साथी सिरीश गोवर्धन (साइकिलिंग) और सौम्या राउत (दौड़) के साथ आयरनमैन 70.3 गोवा रिले में भाग लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com