हरियाणा के नूंह में होने वाली ब्रज मंडल यात्रा में भाग लेने जा रहे बजरंग दल के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं को बहादुरगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. करीब 2 दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर सेक्टर-6 थाने ले गई. नूंह जाने के लिए बहादुरगढ़ में सेक्टर-6 स्थित देवी मंदिर के पास बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे. जैसे ही कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों में सवार होने लगे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बसों में भर कर थाने ले गई.
हिरासत में लिए जाने से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. बजरंग दल के झज्जर जिला विभाग संयोजक नीरज वत्स का कहना है कि उनकी पुलिस से कोई नाराजगी नहीं है, उनकी नाराजगी तो हरियाणा सरकार से है. मौजूदा सरकार धर्म को मुद्दा बनाकर ही सत्ता में आई थी, लेकिन अब हिन्दुओं को अपने धार्मिक स्थलों पर ही पूजा अर्चना करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
उनका कहना है कि पिछली बार जब नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकाली गई थी, तो वहां पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया था. जिसके कारण यात्रा खण्डित हो गई थी. इसलिए इस यात्रा को पूरा करने के लिए वो आज नूंह जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: नूंह में VHP प्रमुख और कई अन्य को जलाभिषेक की मिली इजाजत, कई हिंदू नेता नजरबंद
इधर पुलिस का कहना है कि माहौल खराब ना हो जाए, इसलिए जिले भर में धारा 144 लगाई गई है. जिला पुलिस ने भी आदेश जारी किए हैं कि कोई भी धार्मिक यात्रा में शामिल होने नहीं जा सकता. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: "मंदिरों में प्रार्थना करें": नूंह में रैली के लिए अनुमति नहीं देने पर मनोहर लाल खट्टर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं