विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2022

Audi ने लॉन्च किया SUV Q7 का नया वेरिएंट, कीमत 79.99 लाख रुपये से शुरू

स्थानीय इकाई में तैयार इस कार में 48वीं माइल्ड हाइब्रिड प्रणाली के साथ 3,000 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 340 हॉर्स पवार की शक्ति पैदा करता है. यह कार 5.9 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

Audi ने लॉन्च किया  SUV Q7 का नया वेरिएंट, कीमत 79.99 लाख रुपये से शुरू
यह कार 5.9 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
नई दिल्ली:

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने देश में अपनी एसयूवी कार 'क्यू7' का नया संस्करण उतारा है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79.99 लाख रुपये है.ऑडी ने गुरुवार को बताया कि स्थानीय इकाई में तैयार इस कार में 48वीं माइल्ड हाइब्रिड प्रणाली के साथ 3,000 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 340 हॉर्स पवार की शक्ति पैदा करता है. यह कार 5.9 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी के अनुसार यह कार दो नए संस्करण 'क्यू7 प्रीमियम प्लस' और 'क्यू7 टेक्नोलॉजी' में उपलब्ध है और इनकी कीमत क्रमश: 79.99 लाख और 88.33 लाख रुपये है.

Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का Google सर्च में डंका, ये है सबसे ज्यादा सर्च होने वाली टॉप 10 EVs की लिस्ट

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया, ‘‘हम अपनी क्यू7 को वापस बाजार में ला रहे हैं. यह कार न केवल हमारी प्रमुख कार है बल्कि सबसे महत्वपूर्ण कारों में से एक है. इस कार को हमेशा ग्राहकों के सभी वर्गों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है.''

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kiara Advani ने खरीदी नई Audi A8 L लग्ज़री सेडान, जानिए इस कार की खासियत

उन्होंने कहा कि नई क्यू7 पेश करने के साथ ऑडी इंडिया वर्ष 2022 में एक और मजबूत प्रदर्शन के लिए उत्साहित है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com