विज्ञापन

अतीक अहमद को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, हत्यारों को भेजा गया जेल, 10 बातें

माफिया अतीक अहमद को रविवार रात को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस मौके पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के परिजन भी मौजूद रहे. जिस जगह पर अतीक को सुपुर्द-ए-खाक किया गया वहां भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. 

अतीक अहमद को किया सुपुर्द-ए-खाक

नई दिल्ली:

माफिया अतीक अहमद को रविवार रात को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस मौके पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के परिजन भी मौजूद रहे. जिस जगह पर अतीक को सुपुर्द-ए-खाक किया गया वहां भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. 

इस मामले से जुड़ी 10 खास बातें पढ़ें...

  1. अतीक अहमद और उसके भाई को गोली मारने के आरोप में कोर्ट ने लवलेश तिवारी, सन्नी सिंह, और अरुण मौर्य को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इन तीनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया था. 

  2. पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने कहा है कि वे अतीक अहमद के गिरोह का सफाया कर अपना नाम बनाना चाहते थे. आरोपियों ने हत्या की सावधानीपूर्वक योजना बनाई थी और पूरे दिन अतीक अहमद का पीछा भी किया था.

  3. अतीक अहमद को उसके भाई अशरफ का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को प्रयागराज स्थित उसके गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. 

  4. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर राजनीति भी गरम है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.

  5. इस घटना के बाद सीएम योगी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने अधिकारियों को राज्य में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए. 

  6. हालांकि, राज्य सरकार ने अतीक अहमद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है. 

  7. अतीक अहमद की हत्या के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. और सीएम योगी से इस्तीफा भी मांगा. 

  8. इस घटना को लेकर राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का भी गठन किया है. जो अगले दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. 

  9. अतीक अहमद को प्रयागराज में शनिवार रात को सरेआम गोली मार दी गई थी. इस दौरान उसके साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे. 

  10. हमलावर पत्रकारों के भेष में पहुंचे थे. अतीक की हत्या करने के बाद उन्होंने धार्मिक नारे भी लगाए. 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: