अटल बिहारी वाजपेयी झींगा मछली और चाइनीज़ फूड के हैं शौकीन, जानिए मीठे में क्या है पसंद
पूर्व प्रधानमंत्री एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत (Atal Bihari Vajpayee Health) पर कुछ दिन पहले एम्स की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनकी सेहत स्थिर बताई गई थी.
Atal Bihari Vajpayee Health LIVE Updates :
- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, गुरुवार शाम 5:05 बजे दिल्ली स्थित एम्स में ली अंतिम सांस.- बसपा प्रमुख मायावती भी एम्स पहुंचीं.
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह.
Chhattisgarh CM Raman Singh arrives at AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) where former PM #AtalBihariVaajpayee is admitted. He is on life support system. pic.twitter.com/rrjoJ4yfL1
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे.
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan arrives at AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) where former PM #AtalBihariVaajpayee is admitted. He is on life support system. pic.twitter.com/S15NBd1vhJ
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- अटल बिहारी वाजपेयी के बिगड़ती तबियत पर छत्तीसगढ़ कें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, राज्य और पूरा देश उनके लिए प्रार्थना कर रहा है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द ठीक कर दें और उन्हें लंबी उम्र प्रदान करें.'
Chhattisgarh and the entire nation is praying for him. We pray to the God to make him healthy soon & bless him with a long life: Chhattisgarh CM Raman Singh #AtalBihariVaajpayee pic.twitter.com/TCvJyrHaea
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक. 5 बजे के बाद जारी होगा एम्स का मेडिकल बुलेटिन.
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे.
Bihar CM Nitish Kumar, Deputy CM Sushil Modi and Bihar Minister Nand Kishore Yadav arrive at AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) where former PM #AtalBihariVaajpayee is admitted. He is on life support system. pic.twitter.com/vzmM8DGBi0
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी
Delhi: Social activist Kailash Satyarthi arrives at AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) where former PM #AtalBihariVaajpayee is admitted. He is on life support system. pic.twitter.com/IBDUGMs4OI
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
Delhi: Congress President Rahul Gandhi arrives at AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) where former PM #AtalBihariVaajpayee is admitted. He is on life support system. pic.twitter.com/fP7Gq9Hdrv
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स से निकले.
Delhi: BJP President Amit Shah leaves from AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) where former PM #AtalBihariVaajpayee is admitted. He is on life support system. pic.twitter.com/BLPyoWQ5td
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे. वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स से निकल चुके हैं. वह करीब 45 मिनट तक एम्स में रुके थे.
- एम्स जल्द ही अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर बयान जारी कर सकता है.Prime Minister Narendra Modi leaves from AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) where former PM #AtalBihariVaajpayee is admitted. He is on life support system. pic.twitter.com/q833ORbHpX
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एम्स पहुंचे.
- पीएम मोदी एम्स के लिए निकल चुके हैं. अमित शाह भी कुछ देर में पहुंचेंगे.
- ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर होने की ख़बर पर कहा, "मैं दो साल तक उनके मंत्रिमंडल में रहा हूं, और उनके स्वास्थ्य के बारे में मिली ख़बर दुःखी करती है... वह महान नेता थे, और उनके नीचे काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा... मैं आज ही दिल्ली जाऊंगा..."
-जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने AIIMS पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बात करते हुए कहा, "हम सभी को उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करनी चाहिए... हमें नहीं भूलना चाहिए कि वह ऐसे नेता था, जो देश को मज़बूत बनाना चाहते थे... वह सिर्फ हमारे देश में नहीं, सारे विश्व में शांति लाना चाहते थे..."
- कई राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच रहे हैं.We all should pray for his recovery. We should not forget that he is a leader who wanted to make the country strong. He wanted peace not only in our country but the whole world: Farooq Abdullah, National Conference on #AtalBihariVaajpayee pic.twitter.com/ozSi1RUMMq
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी एम्स पहुंचे.
- दिल्ली में AIIMS की तरफ आने वाले अरविंद मार्ग पर भारी ट्रैफिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह - अगस्त क्रांति मार्ग का इस्तेमाल करें, AIIMS जाने वाली सड़कों से बचें.Delhi: Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia arrive at All India Institute of Medical Sciences where former Prime Minister #AtalBihariVaajpayee is admitted. pic.twitter.com/7clp2dTuqI
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- अटल जी के घर के बाहर धारा 144 लगाई गई.
- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हुए.
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी AIIMS पहुंचे.
- दिल्ली के सीएम के मीडिया सलाहकार ने कहा, अटल जी की सेहत ठीक नहीं होने के चलते मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि उनका जन्मदिन ना मनाएं
- दिल्ली में AIIMS की तरफ आने वाले अरविंद मार्ग पर भारी ट्रैफिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह - अगस्त क्रांति मार्ग का इस्तेमाल करें, AIIMS जाने वाली सड़कों से बचें.
- एम्स ने नया बुलेटिन जारी किया है, जिसके मुताबिक, उनकी स्थिति पहले की तरह ही नाजुक बनी हुई है.
- पूर्व पीएम अटल जी का पूरा परिवार एम्स पहुंच चुका है.Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee's condition continues to remain the same. He is critical and on life support systems: AIIMS statement pic.twitter.com/OJKHHcTDSn
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- पूर्व पीएम प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सभी रिश्तेदारों को एम्स बुला लिया गया है.
- केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी एम्स पहुंच चुके हैं.
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी एम्स पहुंचीं.EAM Sushma Swaraj and Agriculture Minister Radha Mohan Singh arrive at All India Institute of Medical Sciences where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee is on life support system. pic.twitter.com/5tyeZYuR5k
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- PM नरेंद्र मोदी फिर से कुछ ही देर में पहुंच सकते हैं AIIMS. इससे पहले राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई नेता पिछले एक घंटे से एम्स में भर्ती हैं.Delhi: External Affairs Minister Sushma Swaraj reaches All India Institute of Medical Sciences where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. pic.twitter.com/Y7laVfjQoj
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने अब बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ एम्स पहुंचे. बता दें कि पूर्व पीएम की हालत काफी नाजुक है और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गये हैं.
- कुछ देर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स जाएंगे.Senior BJP leader LK Advani and daughter Pratibha Advani arrive at All India Institute of Medical Sciences where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system pic.twitter.com/QgeG9isWDg
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स पहुंचे.
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा ने कहा, "मैं परमात्मा से प्रार्थना करती रही हूं कि एक बार मैं उन्हें फिर भाषण देते हुए देख पाऊं... हमारा परिवार उनकी वह छवि कभी अपने दिमाग से निकाल नहीं पाएगा... मैं चाहती हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं..."#Delhi: Union Home Minister Rajnath Singh arrives at All India Institute of Medical Sciences where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system pic.twitter.com/X4YOLvwInm
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Health) की स्वास्थ्य को लेकर 10.30 बजे एम्स जारी करेगा नया हेल्थ बुलेटिन जारी.I have been praying to god that just once I can see him give a speech again. Our family can never ever erase that image of his from our minds. I hope he gets well soon: Kanti Mishra, Niece of #AtalBihariVaajpayee pic.twitter.com/vxhz7ur1fZ
— ANI (@ANI) August 16, 2018
-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.
- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाजुक है. वहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. इससे पहले भी पीएम मोदी सहित कई लोग देखने पहुंच चुके हैं.BJP President Amit Shah arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/CbjIqyHruD
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.Vice President M Venkaiah Naidu arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/3St6ZBnHwk
— ANI (@ANI) August 16, 2018
परम आदरणीय हम सभी के श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। उनके स्वास्थ्य में गिरावट की खबर से मन विचलित है। हम सभी उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2018
- वाजयेपी की हालत बेहद गंभीर होने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी चौबे भी एम्स पहुंचे.
Union Minister Jitendra Singh leaves All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/KXWiFa9IpS
— ANI (@ANI) August 15, 2018
- केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और शहनवाज हुसैन भी पूर्व पीएम से मिलने देर रात एम्स पहुंचे.
Union Minister Harsh Vardhan leaves from All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) after meeting former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/clwguOHmwE
— ANI (@ANI) August 15, 2018
- केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी देर रात एम्स पहुंचे.
Union Minister Suresh Prabhu reaches All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to meet former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/7EXmsLguYM
— ANI (@ANI) August 15, 2018
- एम्स ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक होने की जानकारी दी.
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee has been admitted for the last
— ANI (@ANI) August 15, 2018
9 weeks at AIIMS. Unfortunately his condition has worsened over the last 24
hours. His condition is critical and he is on life support system: AIIMS pic.twitter.com/5tIkdEeddH
Prime Minister Narendra Modi reaches All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) to meet Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/BeGhqVh0z2
— ANI (@ANI) August 15, 2018
इससे पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गईं थी.
Union Minister Smriti Irani leaves from All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) after meeting Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/GgVpDG5lri
— ANI (@ANI) August 15, 2018
इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार (11 अगस्त) को एम्स जाकर वाजपेयी की सेहत के बारे में जानकारी ली थी. वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. मधुमेह के शिकार 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता है.
VIDEO : अटल बिहारी वाजयेपी की हालत बेहद नाजुक
पूर्व प्रधानमंत्री एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं. वाजपेयी की सेहत पर कुछ दिन पहले एम्स की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनकी सेहत स्थिर बताई गई थी.
अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है. वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी के कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी हैं. भारतीय जनसंघ की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही है. वे 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे. आजीवन राजनीति में सक्रिय रहे अटल बिहारी वजपेयी लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन भी करते रहे हैं. वाजपेयी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित प्रचारक रहे हैं और इसी निष्ठा के कारण उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया था. सर्वोच्च पद पर पहुंचने तक उन्होंने अपने संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं