विधानसभा चुनाव में बागी नेता बने BJP-कांग्रेस का सिर दर्द, आंकड़ों में देखें- कैसे बिगाड़ सकते हैं खेल

Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश और राजस्थान में बागी नेता ज्यादातर वो लोग हैं, जो पूर्व विधायक, पूर्व-मंत्री या वर्तमान विधायक हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण ये बागी हुए. अब इनमें से ज्यादातर ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर दिया है.

खास बातें

  • राजस्थान चुनाव में बीजेपी ने कई नेताओं के काटे टिकट
  • MP में 12 सीटों पर बिगड़ा बीजेपी-कांग्रेस का गणित
  • छत्तीसगढ़ में बागी नेता बीजेपी-कांग्रेस का बिगाड़ेंगे खेल
नई दिल्ली:

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच एक अजीब सी स्थिति पैदा हो गई है. दोनों पार्टियों के लिए बागी नेता सिरदर्द बनते जा रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी को बागियों की चुनौती मिल रही है. ये बागी नेता कई सीटों पर समीकरण बिगाड़ सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक दोनों पार्टियों से 83 बागी हुए. इनमें से 54 बागी नेता चुनावी मैदान में दूसरी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) के तौर पर ताल ठोंक रहे हैं. 

राजस्थान में नाम वापसी के अंतिम दिन दोनों ही दलों को बागियों ने नाम वापस लिए. लेकिन इसके बावजूद बीजेपी सिर्फ 17 बागियों को बैठाने में सफल हो पाई, जबकि 32 अभी मैदान में जमे हैं. इसी तरह कांग्रेस के 34 बागियों में 12 प्रत्याशियों बाद में मान गए. 22 बागी नहीं माने और चुनाव लड़ेंगे. चुनाव में नाम वापसी की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई है. 

ADR की रिपोर्ट: 447 करोड़ की संपत्ति के साथ टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ में सबसे अमीर प्रत्याशी

राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग हो चुकी है. दूसरे फेज के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

2605 उम्मीदवारों ने दाखिल किए थे 3436 नामांकन पत्र
200 विधासभा सीटों वाले राजस्थान में 2605 उम्मीदवारों ने 3436 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 3037 नामांकन सही पाए गए. 396 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए. जबकि 3 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए थे. नाम वापसी के दूसरे दिन 91 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए थे.

राजस्थान में कांग्रेस के बागी नेता 
1. बसेड़ी-खिलाड़ीलाल बैरवा
2. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- जौहरीलाल मीणा
3. जालौर- रामलाल मेघवाल
4. छबड़ा-नरेश मीणा
5. शिव-फ़तेह खान
6. पुष्कर-श्रीगोपाल बाहेती
7. सादुलशहर-ओम बिश्नोई
8. खींवसर-दुर्ग सिंह चौहान
9. डूंगरपुर-देवाराम रोत
10. नागौर-हबीबुर्रहमान
11. गंगानगर-करुणा चांडक
12. ब्यावर-मनोज चौहान
13. शाहपुरा-आलोक बेनीवाल
14. सिवाना-सुनील परिहार
15. मनोहरथाना से कैलाश मीणा
16. सरदारशहर-राजकरण चौधरी
17. सवाईमाधोपुर-अजीजुद्दीन आज़ाद 
18. लूणकरसर-वीरेंद्र बेनीवाल
19. केशोरायपाटन-राकेश बोयत
20. महवा-रामनिवास गोयल
21. चौरासी-महेंद्र बारजोड़
22. मालपुरा-गोपाल गुर्जर 

राजस्थान में बीजेपी के बागी नेता
1. डीडवाना-यूनुस खान
2. चित्तौड़गढ़-चंद्रभान सिंह आक्या
3. बाड़मेर-प्रियंका चौधरी
4. शिव-रवींद्र भाटी
5. सूरतगढ़-राजेंद्र भादू
6. झुंझुनू-राजेंद्र भाम्बू
7. सुजानगढ़-राजेंद्र नायक
8. सीकर-ताराचंद धायल
9. शाहपुरा-कैलाश मेघवाल 
10. सवाई माधोपुर-आशा मीणा
11. संगरिया-गुलाब सिंवर
12. सांचौर-जीवाराम चौधरी
13. मसूदा-जसवीर सिंह खरवा
14. ब्यावर-इंद्रसिंह
15. मकराना-हिम्मत सिंह राजपुरोहित
16. लूणकरणसर-प्रभुदयाल सारस्वत
17. लाडपुरा-भवानी सिंह राजावत
18. कोटपूतली-मुकेश गोयल
19. खंडेला-बंशीधर बाजिया
20. झोटवाड़ा-आशुसिंह सुरपुरा
21. जालौर-पवनी मेघवाल
22. बस्सी-जितेंद्र मीणा
23. फ़तेहपुर-मधुसूदन भिंडा
24. पिलानी-कैलाश मेघवाल
25. डग-रामचंद्र सुनारीवाल
26. बयाना-ऋतु बनावत
27. भीलवाड़ा-अशोक कोठारी
28. अजमेर उत्तर-ज्ञानचंद सारस्वत
29. बूंदी-रूपेश शर्मा
30. बूंदी-गिरिराज शर्मा
31. जैतावण-योगी लक्ष्मण नाथ
32. शिव-जालम सिंह रावलोत

पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव में बागियों ने पलट दिया था खेल
साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो इस चुनाव में 13 निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर आये थे. उन्हें कुल वोट का 9.47 प्रतिशत वोट मिले थे. उस चुनाव में सरकार बनाने से लेकर बचाने तक में निर्दलीय विधायकों की काफी अहम भूमिका रही है.

CM शिवराज पर कमलनाथ का तंज, कहा- "MP की जनता या तो भ्रष्टाचार की शिकार है या भ्रष्टाचार की गवाह है"

मध्य प्रदेश में भी बागी नेताओं ने बढ़ाई टेंशन
राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में भी बागी उम्मीदवारों ने बीजेपी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रखी है. ये बागी नेता कई सीटों पर समीकरण बिगाड़ सकते हैं. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के कौन-कौन से बागी नेता बिगाड़ सकते हैं चुनावी समीकरण:-

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बागी नेता 
1. पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार
2. सिवनी-मालवा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी
3. आलोट से पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू
4. गोटेगांव से पूर्व विधायक शेखर चौधरी
5. भोपाल उत्तर सीट पर कांग्रेस में बड़ी बग़ावत 
6. विधायक आरिफ़ अकील के भाई लड़ेंगे चुनाव
7. भतीजे आतिफ़ अकील के सामने लड़ेंगे चुनाव
8. आमिर अकील का चुनाव चिह्न हॉकी बॉल

बीजेपी के बागी नेता भी मैदान में 
1. हर्षवर्धन सिंह चौहान निर्दलीय लड़ेंगे
2. पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हैं हर्षवर्धन
3. रामकुशवाहा भी निर्दलीय लड़ने पर अड़े
4. निवाड़ी से कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष हैं
5. टीकमगढ़ से पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव निर्दलीय लड़ेंगे
6. बड़वारा से पूर्व मंत्री मोती कश्यप सपा से लड़ेंगे
7. मुरैना से पूर्व मंत्री राकेश सिंह बसपा से लड़ेंगे

छत्तीसगढ़ में भी बागी नेता खड़ी कर रहे परेशानी
राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी बागी नेता बीजेपी और कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 6 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला है. पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बीजेपी ने ये कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ में बागी नेता मैदान में उतरकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की परेशानी बढ़ा रहे हैं.

MP Election 2023 : 'सिंपल' तारीख नहीं बता पायीं डिंपल, कहा- 15 तारीख को दबाएं साइकल का बटन

छत्तीसगढ़ में ये बागी नेता बीजेपी-कांग्रेस का बिगाड़ेंगे खेल?
1. मरवाही में गुलाब राज जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. गुलाब राज 2018 में कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे.
2. सरायपाली से किस्मत लाल नंद कांग्रेस के बागी नेता हैं. किस्मत लाल नंद अब जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. यह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बनाई गई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी कांग्रेस) है.
3. कांग्रेस विधायक अनूप नाग अंतागढ़ से निर्दलीय मैदान में हैं.
4. लूंड्रा से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज ने पार्टी छोड़ दी है. चिंतामणि अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
5. कांग्रेस के MIC मेंबर अजीत कुकरेजा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. रायपुर उत्तर से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
6.BJP की सावित्री जगत रायपुर उत्तर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. BJP की रामबाई देवांगन भटगांव से निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर ताल ठोंक रही हैं. BJP की भगवती साहू संजारी बालोद विधानसभा सीट से मैदान में हैं. इन तीनों को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
7. कांग्रेस की मीना साहू भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'उनको कुर्सी का लालच है...वो तो वल्लभ भवन में बैठना चाहते हैं': कांग्रेस पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया