लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच उस लड़ाई में कूद पड़े, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी और "धन का बंटवारा... उन लोगों को... जिनके पास सबसे अधिक बच्चे हैं... " के दावों से शुरू हुई थी."
रविवार को हैदराबाद में एक रैली में ओवैसी ने प्रधानमंत्री की "जिनके पास सबसे अधिक बच्चे हैं" टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, "मुसलमान सबसे अधिक कंडोम का उपयोग करते हैं" और सत्तारूढ़ पार्टी की 'मोदी की गारंटी' टैगलाइन पर कटाक्ष करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री की एक ही गारंटी है...दलितों और मुसलमानों से नफरत."
ओवैसी ने ट्वीट किया, "आप यह डर क्यों पैदा कर रहे हैं कि मुसलमान अधिक बच्चे पैदा करते हैं? मोदी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, मुसलमानों में जनसंख्या वृद्धि और प्रजनन क्षमता कम हो गई है. मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं, और मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है..."
अब तक न तो भाजपा और न ही प्रधानमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया दी है. इस महीने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बाद भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के सहयोगी विपक्षी दलों के बीच तीखी लड़ाई शुरू हो गई.
राष्ट्रीय जाति सर्वेक्षण के हिस्से के रूप में "आर्थिक और संस्थागत रिपोर्ट" के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में योजनाओं का जिक्र करते हुए और इसे अपने पूर्ववर्ती डॉ. मनमोहन सिंह की एक टिप्पणी के साथ जोड़ते हुए, पीएम ने कहा, "कांग्रेस कहती है कि वे लोगों के सोने का हिसाब लेंगे... माताओं और बहनों...और उस संपत्ति को बांट दो....मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि सभी संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है..."
ये भी पढ़ें:- मेरठ में डांस करते हुए अचानक गिरी लड़की की हुई मौत, वीडियो वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं