विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

"बौखला गई है बीजेपी...", AAP के अहमदाबाद दफ्तर पर गुजरात पुलिस की रेड पर बोले अरविंद केजरीवाल

इसुदान गढ़वी ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी दफ्तर पर गुजरात पुलिस की 2 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला, उन्होंने कहा है कि वे फिर आएंगे. इधर, अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.

"बौखला गई है बीजेपी...", AAP के अहमदाबाद दफ्तर पर गुजरात पुलिस की रेड पर बोले अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद दफ्तर पर गुजरात पुलिस ने रविवार को रेड किया. आज शाम ही AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे हैं.  आम आदमी पार्टी नेता इसुदान गढ़वी ने ट्वीट कर पार्टी दफ्तर पर रेड की जानकारी दी है. 

इसुदान गढ़वी ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी दफ्तर पर गुजरात पुलिस की 2 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला, उन्होंने कहा है कि वे फिर आएंगे. इधर, अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.

सीएम केजरीवाल ने लिखा, " गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है. AAP के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है. दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला. हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं."

यह भी पढ़ें - 
-- 'सर्वे आने के बाद मोदी जी की नींद उड़ गई है', AAP पवक्ता आतिशी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

-- ...जब तमिलनाडु की महिलाओं ने राहुल गांधी के सामने रखा शादी का प्रस्ताव, कुछ ऐसा आया रिएक्शन

VIDEO: रूस-यूक्रेन युद्ध : यूक्रेन के कई इलाके से रुसी सेना पीछे हटने को मजबूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com