दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात के दौरे पर हैं. केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि गुजरात के लोग बहुत दुखी हैं. पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है उनमें बहुत अहंकार आ गया है किसी की नहीं सुनते वह कहते हैं लोगों के पास विकल्प नहीं है लोग क्या कर लेंगे. आम आदमी पार्टी पिछले कई दिनों से जनता के सामने जनता के मुद्दों पर चर्चा कर रही है और एक सकारात्मक कैंपेन चला रहे हैं. हम बता रहे हैं कि महंगाई से कैसे छुटकारा दिलाएंगे बेरोजगारी महिलाओं किसानों के लिए क्या करेंगे
केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में हेल्थ, एजुकेशन और महिलाओं के लिए अच्छा काम किया है. महिलाओं को दिल्ली में ट्रांसपोर्ट फ्री किया, पानी-बिजली फ्री किया. 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया. ऐसे ही अगर हमारी सरकार गुजरात में बनती है तो यहां भी हम लोगों को काफी राहत देंगे. केजरीवाल ने यहां मनीष सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताते हुए कहा कि हम लोग शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने आए हैं. दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री जिनकी अमेरिका के सबसे बड़े अखबार ने फ़ोटो छापी. वो बताएंगे कि गुजरात के बच्चों का भविष्य हम कैसे बनाएंगे.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को विकसित देश बनने के लिए एक बहुत शानदार शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है बिना व्यवस्था के हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था के बिना भारत शानदार देश नहीं बन सकता. केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में दिल्ली के हर बच्चे के लिए मुफ्त शानदार विश्वस्तरीय शिक्षा सुनिश्चित की गई है. दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा उपलब्ध है. दिल्ली के मां-बाप इस बात से संतुष्ट हैं कि केजरीवाल जी ने उनके बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवा दिए हैं और यह काम अब पंजाब में भी शुरू हो गया है. 5 महीने में पंजाब सरकार ने बहुत तेजी से काम किया है और जल्द ही आपको नतीजे देखने को मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा गुजरात के हर बच्चे का हक है. चाहे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है चाहे सरकारी स्कूल में पढ़ता हो. मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि गुजरात के एक एक बच्चे के लिए एक शानदार शिक्षा की व्यवस्था लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग अरविंद केजरीवाल जी को एक मौका दें. केजरीवाल जी की तरफ से गारंटी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद गुजरात के हर बच्चे के लिए फ्री और शानदार शिक्षा व्यवस्था दी जाएगी. साथ ही किसी स्कूल में टीचर की कमी रहने नहीं दी जाएगी. हर स्कूल में परमानेंट टीचर की भर्ती की जाएगी. जिनके बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं उनके लिए किसी भी स्कूल को नाजायज रूप से फीस नहीं बढ़ाने दी जाएगी.
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में लगभग एक करोड़ बच्चे स्कूल जाते हैं, दोनों के साथ ही धोखा होता है. मनीष सिसोदिया जी ने आपके सामने जो खाका रखा उस से गुजरात के एक करोड़ बच्चों का भविष्य सुधरेगा. गुजरात में स्कूलों की खराब हालत भारतीय जनता पार्टी के कुशासन का नतीजा है. साथ ही गुजरात में रहने वाले हर व्यक्ति का पूरा इलाज मुफ्त देने का वादा किया. वहीं अगर किसी का एक्सीडेंट होता है तो उस व्यक्ति का इलाज सरकारी हो या प्राइवेट किसी भी अस्पताल में नाम तो होगा सारा खर्चा सरकार उठाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं आया था पूर्व सैनिक धरने पर बैठे हुए थे और उनकी मांग थी कि गुजरात का रहने वाला व्यक्ति जो बॉर्डर पर शहीद हो जाता है तो उसको कोई मुआवजा नहीं मिलता. दिल्ली में हमारे यहां योजना है कि फौज का कोई अगर व्यक्ति बॉर्डर पर शहीद हो जाता है तो हम उसको एक करोड रुपए देते हैं. मुझे खुशी है कि गुजरात सरकार ने ऐलान किया है कि बॉर्डर पर कोई भी सैनिक शहीद होगा तो उसको एक और रुपए देंगे इसके लिए गुजरात सरकार का आभार.
ये भी पढ़ें: "BJP ने भेजा संदेश, AAP तोड़कर हमारे साथ आओ, सारे केस खत्म कर देंगे..." : मनीष सिसोदिया का ट्वीट
लेकिन मेरी मांग है कि जिस तरह दिल्ली में इस योजना में सैनिक के साथ-साथ पुलिस भी शामिल गुजरात सरकार भी इसी तरह पुलिस को भी शामिल करें. जनता कह रही है कि इनकी मंशा नहीं है ₹1 वाली योजना लागू करने की यह केवल चुनाव से पहले उन्होंने कहा है कि और किसी राज्य में उन्होंने ऐसा नहीं किया, मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे पास ऑफर था कि आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ जाइए हम आप को सीएम बना देंगे क्योंकि बीजेपी के पास कोई सीएम कैंडिडेट नहीं है, तो मैंने कहा कि सीबीआई ईडी के जितने के चल रहे हैं इनकी सच्चाई में जानता हूं यह सारे केस फर्जी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं