विज्ञापन
This Article is From May 21, 2022

तंगधार सेक्टर में सेना ने घुसपैठ और नारकोटिक्स स्मगलिंग के प्रयास को किया नाकाम

कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल के तंगधार सेक्टर में सेना ने कल रात को घुसपैठ और नारकोटिक्स स्मगलिंग के प्रयास को नाकाम कर दिया.

तंगधार सेक्टर में सेना ने घुसपैठ और नारकोटिक्स स्मगलिंग के प्रयास को किया नाकाम
नई दिल्ली:

कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल के तंगधार सेक्टर में सेना ने कल रात को घुसपैठ और नारकोटिक्स स्मगलिंग के प्रयास को नाकाम कर दिया. एलओसी पर तैनात सेना के अलर्ट जवानों ने इंटरसेप्ट से जानकारी हासिल किया कि दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश करने वाले हैं. आतंकी जब घुसपैठ के फिराक में थे तो सेना के जवानों ने उनपर फायरिंग की. इस गोलाबारी के दौरान एक आतंकी मारा गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर वह पाक कब्जे वाले कश्मीर की ओर भाग गया.

सुबह होने पर जब तलाशी अभियान चलाया गया तो एक आतंकी का शव, दो एके सीरीज का राइफल्स, दो पिस्टल, दो ग्रेनेड और  नारकोटिक्स के 10 पैकेट्स  बरामद किए गए. भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के तरफ से कश्मीर में शांति भंग करने के प्रयास को विफल कर रही है. पाकिस्तान और पाकिस्तान के समर्थक ओवरग्राउंड वर्कर नारको टेररिज्म की मदद से कश्मीर की युवाओं के भविष्य को बर्बाद करना चाहती है. उनकी कोशिश है नशीली दवाओं के व्यापार थे जो पैसा मिले उसका इस्तेमाल वह आतंकवाद को बढ़ावा देने में करें लेकिन सेना उनकी इस कोशिश को कभी भी सफल नहीं होने देगी.

ये भी पढ़ें- 

Video : नौकरी के बदले जमीन, लालू यादव के खिलाफ सीबीआई ने एक और मामला किया दर्ज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com