उग्रवादी गुट यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी उल्फा के शीर्ष नेता अनूप चेतिया को बांग्लादेश सरकार ने भारत को सौंप दिया है।
भारत, बांग्लादेश से चेतिया की काफी समय से कस्टडी मांग रहा था, लेकिन पड़ोसी देश इससे स्वीकार नहीं कर रहा था, लेकिन चेतिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सक्रिय रूप से जुड़ने के चलते भारत को सौंपा गया है।
उल्फा के शीर्ष नेता अनूप चेतिया को भारत के हवाले किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात कर आतंकवाद के खिलाफ उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री हसीना को दिवाली पर शुभकामनाएं दी और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।'
PM @narendramodi spoke to Bangladesh PM Sheikh Hasina. He wished PM Hasina on Diwali & thanked her for the help in fighting terrorism.
— PMO India (@PMOIndia) November 11, 2015
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं