मध्यप्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Election) की तारीखों का ऐलान हो गया है. एमपी में पहले ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव (ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत) होंगे. 3 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को कराए जाएंगे. वहीं चुनाव परिणाम 14 और 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
52 जिला पंचायतों के 875 पदों, 313 जनपद पंचायतों के 6771 पदों, 22921 सरपंच और 3,63,726 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए तीन चरणों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच मतदान होगा.
MP सरकार को राहत, SC ने स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को दी मंज़ूरी
तीन स्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और 15 जुलाई तक लागू रहेगी, जब तक सभी परिणाम घोषित नहीं हो जाएंगे.
2 करोड़ तीन लाख से अधिक पुरुष मतदाताओं और 1 करोड़ 90 लाख से अधिक महिला मतदाताओं सहित कुल 3 करोड़ 93 लाख से अधिक मतदाता 71 हजार 645 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं शहरी स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.
एमपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मिली इजाज़त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं