Andhra Pradesh Assembly Election Result 2024 Updates: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुत बड़ा उलटफेर होता नज़र आ रहा है, और अब तक सूबे में सत्तासीन वाईएसआर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. लम्बे अरसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू तथा उनकी पार्टी तेलुगूदेशम (TDP) ने चामत्कारिक जीत हासिल करने जा रही है, और राज्य की लगभग 90 फ़ीसदी सीटों पर उनके गठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. टीडीपी की बढ़त देखते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वह 9 जून को अमरावती में चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
టీడీపీ కేంద్ర కార్యాలయానికి భారీగా పార్టీ శ్రేణులు. బాణాసంచా పేల్చి సంబరాలు చేస్తున్న టీడీపీ కార్యకర్తలు#KutamiTsunami #BabuIsBack #BossIsBack#ElectionResults #TDPJSPBJPWinning #NaraChandrababuNaidu #EndOfYCP #AndhraPradesh pic.twitter.com/Tx0PdfHEZB
— Telugu Desam Party (@JaiTDP) June 4, 2024
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश विधानसभा में कुल 175 सीटें हैं, और वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार सिर्फ़ 18 सीटों पर आगे हैं, जबकि TDP गठबंधन, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी शामिल है, के प्रत्याशी 157 सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त बनाए हुए हैं.
16 मार्च को चुनाव आयोग की घोषणा के बाद शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के दौरान सात चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ चार राज्यों - आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश - में विधानसभा चुनाव भी हुए थे, जिनमें से सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के नतीजे 2 जून को ही घोषित कर दिए गए थे, जबकि आंध्र प्रदेश और ओडिशा के चुनाव परिणाम लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ मंगलवार को ही की जा रही है.
UP Lok Sabha Election Results LIVE: UP में सबसे बड़ा उलटफेर, 'हाथ' के साथ खटाखट दौड़ रही 'साइकिल'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं