विज्ञापन
7 months ago
नई दिल्ली:

UP Lok Sabha Election Results 2024 Highlights:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जीत गए हैं. हालांकि, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी हार गई है. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश से 11 केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में हैं. यहां लोकसभा की 80 सीट हैं. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से जीत गए हैं. अखिलेश यादव भी अपनी सीट कन्नौज पर जीत हासित की है. इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी भी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमण सिंह से आगे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. इस बार कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 75 पर चुनाव लड़ा है. जबकि गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट, सुभासपा ने घोसी और रालोद ने बिजनौर और बागपत से चुनाव लड़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Varanasi Election Result 2024) ने प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ा हैं. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी प्रदेश की रायबरेली सीट (Raebareli Election Result 2024) से उम्मीदवार हैं. सपा प्रमुख अखिलेश ने कन्नौज से चुनाव लड़ा है.

UP Lok Sabha Chunav Results LIVE Updates

ये भी पढ़ें- 

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019

India Election Results 2024 | प्रमुख चेहरे 2024

चुनाव परिणाम 2024 LIVE

"संगठन विश्लेषण करेगा..."

अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है. संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा. एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया. हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है."

फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य से 2408 वोटो से जीते गए हैं. 

मैनपुरी सीट से डिंपल यादव की जीत

समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मैनपुरी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्‍मीदवार जयवीर सिंह को 2,21,639 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. 

बुलंदशहर से भोला सिंह जीते

बुलंदशहर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह 2 लाख 75 हजार वोटों से जीत गए हैं. 

मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से जीते

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय को एक लाख 52 हजार 513 मतों से हराया है. 

कुंवर सिंह तंबर जीते

 अमरोहा से बीजेपी के कुंवर सिंह तंबर लगभग 35 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.  

9 हजार वोट से जीत गए अरुण गोविल

बीजेपी के अरुण गोविल 9 हजार वोट से जीत गए हैं. अभिनेता अरुण गोविल उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को 9 हजार वोटों से हरा दिया है. 

फिरोजाबाद में सपा की जीत

फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने जीत दर्ज की है. फिरोजाबाद 20 लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव 89185 वोट से जीते है.

ललितपुर लोकसभा सीट फिर जीते अनुराग शर्मा

झांसी के ललितपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने हेट्रिक लगा दी है. बीजेपी के प्रत्याशी व मौजूदा सांसद अनुराग शर्मा ने  कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य को लगभग 97 हज़ार से अधिक वोटों से हराकर दूसरी बार जीत हासिल की.

बस्ती से राम प्रसाद चौधरी की जीत

लोकसभा क्षेत्र 61 बस्ती से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी की जीत हुई है. 100958 मतों के भारी अंतर से बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को हार गए हैं.

साक्षी महाराज की शानदार जीत

उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज ने जीत की हैट्रिक लगाई है. साक्षी महराज 37190 वोट से जीते है. 

अफजाल अंसारी जीते

सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी जीत गए. जंगीपुर नवीन कृषि मंडी मतगणना स्थल पर पर वे पहुंचे हैं. हालांकि, अभी अधिकारिक  घोषणा होना बाकी है. 

"यहां की जनता की जीत"

अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "अमेठी की जीत गांधी परिवार और यहां की जनता की जीत है.

प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी आगे

प्रतापगढ़ में 13वें राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के संगम लाल गुप्ता से 45923 मतों से आगे हैं . 

Mathura Seat Result: मथुरा से हैट्रिक लगाने को तैयार हेमा मालिनी

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.  हेमा मालिनी मथुरा से हैट्रिक लगाने वाली हैं. हेमा मालिनी को 3,88,231 वोट मिल चुके हैं. वह 2,37,093 वोटों के अंतर से आगे हैं.

फिरोजाबाद सीट पर सपा उम्मीदवार आगे

फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर सपा के उम्मीदवार अक्षय यादव 90207 वोट से आगे चल रहे हैं. 

UP Election Result: 80 सीटों में से 35 सीटों पर सपा आगे

अमेठी की जीत गांधी परिवार और यहां की जनता की जीत- किशोरी लाल

उन्नाव सीट से भाजपा प्रत्याशी 33845 मतों से आगे

उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज आगे चल रही है.

झांसी लोकसभा सीट से अनुराग शर्मा आगे

झांसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा 492774 वोटों से आगे चल रहे हैं.  

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य दूसरे स्थान पर हैं.

UP Election Result: बसपा सभी 80 सीटों पर पीछे

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर पीछे है. निर्वाचन आयोग के अनुसार वर्तमान में बसपा को देश में लगभग 1.92 प्रतिशत वोट मिले हैं और उत्तर प्रदेश में 9.16 प्रतिशत वोट मिले हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, अपराह्न दो बजे तक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीट पर आगे हैं, जबकि ‘इंडिया’ में उनकी सहयोगी कांग्रेस सात सीट पर आगे है.

राज्य में भाजपा 33 सीट पर आगे है, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल और अपना दल (सोनेलाल) एक-एक सीट पर आगे हैं.

कौन सी पार्टी है कितनी सीटों पर आगे

समाजवादी पार्टी -                          35

भारतीय जनता पार्टी -                     34

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस -                   7

राष्ट्रीय लोक दल - आरएलडी            2

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) -     1

अपना दल (सोनीलाल) - एडीएएल-   1

नौवें दौर में फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी आगे

उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान की गणना के नौवें दौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रवीण पटेल समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य से 1,559 मतों से आगे हैं.

सूचना विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मतगणना के नौवें दौर में फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल को 1,34,823 मत मिले, जबकि सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को 1,33,264 मत प्राप्त हुए.

हालांकि, इलाहाबाद सीट पर मतगणना के नौवें दौर में कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी से 17,865 मतों से आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को 1,62,126 मत मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी को 1,44,261 मत हासिल हुए. (भाषा इनपुट के साथ)

गौतमबुद्ध सीट से बीजेपी आगे

यूपी की गौतमबुद्ध लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश शर्मा 594972 वोटों से आगे

Deoria Chunav Result 2024: बीजेपी के शशांक मणि त्रिपाठी आगे

देवरिया लोकसभा सीट से बीजेपी के शशांक मणि त्रिपाठी ( NDA) 344742 वोटों से आगे हैं

अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी 78 हजार से अधिक मतों से पीछे

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर 78 हजार से अधिक मतों की मजबूत बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अपराह्न दो बजे तक 21वें दौर की मतगणना में शर्मा ने स्मृति ईरानी पर 78,863 मतों की निर्णायक बढ़त ले ली है. अब सिर्फ छह दौर की मतगणना बाकी है. (भाषा इनपुट के साथ)

राहुल को मिला रायबरेली से आशीर्वाद, मां सोनिया से ज्यादा मिल रहे हैं वोट

रायबरेली सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ने अपराह्न एक बजकर 27 मिनट तक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिनेश प्रताप सिंह पर 2,22,219 मतों की बढ़त ले ली है जो कि वर्ष 2019 में उनकी मां सोनिया गांधी के जीत के अंतर से ज्यादा है.

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: कैसरगंज सीट पर BJP उम्मीदवार करण भूषण सिंह आगे

कैसरगंज लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार करण भूषण सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के भगत राम से 36 हजार से अधिक मतों से आगे। करण भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के बेटे हैं.

UP Election Result 2024 LIVE: आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल यादव पीछे

आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर सपा के धर्मेंद्र यादव ने बढ़त बनाई हुई है.

UP Election Result 2024 LIVE: जालौन सीट से सपा के नारायण दास अहिरवार आगे

जालौन सीट पर राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा सपा के नारायण दास अहिरवार से 16,000 से अधिक मतों से पीछे हैं।

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: रूझानों पर आई अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा की प्रतिक्रिया

Muzaffarnagar seat Result: सपा उम्मीदवार आगे

मुजफ्फरनगर सीट पर संजीव कुमार बालियान सपा के हरेंद्र सिंह मलिक से 28,000 से अधिक मतों से पीछे हैं.

Lucknow Election Result: लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह 19,642 मतों से आगे

लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह समाजवादी पार्टी (सपा) के रविदास मेहरोत्रा से 19,642 मतों से आगे हैं.

varanasi lok sabha Seat: पीएम नरेन्द्र मोदी 79,566 मतों से आगे

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मंगलवार अपराह्न साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट पर कांग्रेस के अजय राय से 79,566 मतों से आगे हैं.

Aligarh Lok Sabha election update : INDIA उम्मीदवार आगे

अलीगढ़ लोकसभा चुनाव से  सपा (INDIA) उम्मीदवार चौ. बिजेंद्र सिंह 24487 वोट से आगे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यादव परिवार के पांच में से चार उम्मीदवारों ने बनायी मजबूत बढ़त

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रभावशाली यादव परिवार के पांच सदस्यों में से अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव सहित चार उम्मीदवार अब तक के रूझानों में बड़े अंतर से बढ़त बनाये हुए हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार कन्नौज में अखिलेश यादव भाजपा के सुब्रत पाठक से 61,351 मतों से आगे हैं, जबकि मैनपुरी में डिंपल यादव भाजपा के जयवीर सिंह से 68,261 मतों से आगे हैं.

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ से 45,069 मतों से आगे हैं और फिरोजाबाद में पार्टी नेता राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव भाजपा के विश्वदीप सिंह से 56,986 मतों से आगे हैं.

हालांकि, बदायूं में सपा नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य से 16,751 मतों से पीछे हैं। पार्टी ने पहले इस सीट पर शिवपाल को टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनके बेटे आदित्य को टिकट दे दिया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह समेत भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव पर अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने का आरोप लगाया था.

UP Election Result 2024 LIVE: कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे

समाजवादी पार्टी -            34

भारतीय जनता पार्टी-        36

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस      7

राष्ट्रीय लोक दल -             2

आजाद समाज पार्टी           1

Kairana Lok Sabha seat कैराना सीट पर सपा उम्मीदवार को बढ़त

कैराना लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार इकरा हसन 288619 मतों से आगे चल रहे हैं.

Election Result 2024 LIVE: अमेठी सीट पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 45 हजार से अधिक मतों से पीछे

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से पीछे हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 14वें दौर की मतगणना तक स्मृति ईरानी कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा से लगभग 45 हजार मतों से पीछे हैं. शुरुआत से ही बढ़त कायम रखते हुए शर्मा आगे के दौर में मजबूत हो गये.

Rae Bareli Lok Sabha Seat: राहुल गांधी 145254 वोटों से आगे

रायबरेली लोकसभा सीट से  राहुल गांधी 263677 वोटों से आगे चले रहे हैं.  भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह 118423 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.

Election Result 2024 LIVE: हरदोई लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आगे

हरदोई लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश रावत 152491 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. 131779 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर सपा ( INDIA) उम्मीदवार ऊषा वर्मा है.

UP Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: उन्नाव सीट पर भाजपा प्रत्याशी 9612 वोट से आगे

यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज 9612 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

UP Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: प्रदेश में भाजपा को रुझानों में भारी नुकसान

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदान के रुझानों के अनुसार, उत्तर प्रदेश सहित कुछ हिंदी भाषी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आश्चर्यजनक रूप से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने इन राज्यों में अपना प्रभुत्व साबित किया था और कहा जाता है कि इसकी बदौलत ही वह केंद्र में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रही थी.

भाजपा ने 2019 में राज्य में 62 सीटें जीती थीं और उसने सपा को महज पांच सीटों पर समेट दिया था.

Amethi Election Result: अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल आगे

कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल अमेठी सीट से 45905 मतों के साथ  स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं

Deoria Lok Sabha: NDA उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी आगे

देवरिया लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर है.

Aligarh Election Result: सपा उम्मीदवा आगे

यूपी की अलीगढ़ लोकसभा लोकसभा सीट से सपा (INDIA) के उम्मीदवार चौ. बिजेंद्र सिंह  3303 वोट से आगे चल रहे हैं.

  

UP Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे

समाजवादी पार्टी -            36

भारतीय जनता पार्टी-        34

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस      9

राष्ट्रीय लोक दल -             2

आजाद समाज पार्टी           1

Lok Sabha Election Result LIVE: उत्तर प्रदेश में एनडीए को बड़ा झटका

एनडीए को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगता दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लगभग 40 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी को रूझानों में 35 सीटों पर बढ़त दिख रही है वहीं कांग्रेस पार्टी जिसे पिछले चुनाव में महज एक सीट मिली थी वो 8 सीटों पर आगे है

Gorakhpur Lok Sabha Seat: रवि किशन 16 हजार से अधिक मतों से आगे

गोरखपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेता रवि किशन अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की काजल निषाद से 16 हजार से अधिक मतों से आगे हैं

Samajwadi Party Seats: सपा को 34 सीटों पर बढ़त

‘इंडिया’ के घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी 34 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसके अलावा ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस आठ सीट पर आगे है. भाजपा उम्मीदवार 35 सीट पर और सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल दो सीट पर बढ़त बनाये हुए है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एक सीट पर आगे है.

UP Election Result: रुझान में ‘इंडिया’ ने बनाई बढ़त

उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के रुझान के अनुसार ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग की ‘वेबसाइट’ के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सभी 80 पर मिले रुझानों में ‘इंडिया’ 43 और राजग 36 सीट पर आगे है.

Gautam Buddha Nagar Election Result: भाजपा के महेश शर्मा आगे

Gautam Buddha Nagar Result: उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आगे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह आठ बजे से फूल मंडी स्थित मतगणना केंद्र में मतों की गिनती शुरू हुई.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है जिसमें महेश शर्मा को 53202 मत मिले हैं, जबकि डॉ महेंद्र नागर को 14382 मत प्राप्त हुए. इस हिसाब से शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 38,820 मतों से आगे हैं.

UP Election Results: रुझानों में इंडिया गठबंधन 43 सीटों पर आगे

UP Election Results: रुझानों में इंडिया गठबंधन 43 सीटों पर आगे है. जबकि NDA ने 36 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

Jhansi Lok Sabha Chunav Result 2024: झांसी से भाजपा 18136 से आगे

झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनुराग शर्मा आगे चल रहे हैं.

Mainpuri Chunav Result Live: मैनपुरी सीट से डिंपल यादव ने बनाई बढ़त

मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह से 43320 वोट से आगे चल रही है. 

Saharanpur Election Result: कांग्रेस उम्मीदवार आगे

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद  53304 वोट से आगे चल रहे हैं. 

राघव लखनपाल (बीजेपी) - 67068

माजिद अली (बसपा) - 33168

Sitapur LoK Sabha Result: सीतापुर में INDIA गठबंधन आगे

यूपी की सीतापुर लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. .

INDIA - 129464

NDA - 89775

BSP - 23022

Election Result 2024 LIVE: देखें कौन सी पार्टी कितनी आगे

Meerut Results 2024 LIVE: मेरठ में अरुण गोविल आगे

Meerut Results 2024 LIVE: मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल 43712 वोट से SP की उम्मीदवार सुनीता वर्मा से से आगे चल रहे हैं

Bulandshahr Lok Sabha: BJP के उम्मीदवार भोला सिंह आगे

बुलंदशहर लोकसभा के रुझानों के तहत  भोला सिंह (बीजेपी) 85585 वोटों से आगे चल रहे हैं.

 

अब तक शिवराम वाल्मीकि (कांग्रेस)- 93645 मिले हैं

अब तक गिरीश चंद जाटव (बसपा) - 37148 मिले हैं

Kanpur Seat: भाजपा के रमेश अवस्थी 12416 वोट से आगे

लोकसभा क्षेत्र का कानपुर से भाजपा के रमेश अवस्थी 12416 वोटों से आगे हैं.

Hamirpur Seat Result- हमीरपुर सीट से BJP आगे

रुझानों में लोकसभा हमीरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 5019 वोटो से आगे हैं.

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: फिरोजाबाद मतगणना अपडेट

सपा के अक्षय यादव 20997 वोट से आगे है-

1- अक्षय यादव (सपा)- 120940

2- विश्वदीप सिंह (भाजपा)- 99943

3- चौधरी बशीर (बसपा)- 17935

UP Lok Sabha Election Results LIVE: रुझानों में I.N.D.I.A. आगे

UP Lok Sabha Election Results LIVE: उत्तर प्रदेश में  I.N.D.I.A. 40 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि NDA 39 सीटों पर आगे है.

Amethi Lok Sabha: अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल आगे

Amethi Lok Sabha:  अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी पीछे चल रही है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल आगे

हैं

UP Election Results: इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट पर BJP प्रत्याशी आगे

लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार को यहां मुंडेरा मंडी में आज सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमण सिंह से महज 762 मतों से आगे हैं.

निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक नीरज त्रिपाठी 10,479 मतों के साथ उज्ज्वल रमण सिंह से 762 मतों से आगे हैं. वहीं उज्ज्वल रमण सिंह 9,717 मत प्राप्त कर पीछे हैं.

इसी तरह, फूलपुर सीट से भाजपा के प्रवीण पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अमरनाथ मौर्य से 1,256 मतों से आगे हैं.

UP Chunav result: अखिलेश-डिंपल अपनी-अपनी सीट पर आगे

अखिलेश यादव कन्नौज से आगे चल रहे हैं. उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से आगे चल रही हैं.

UP Election Result: NDA 40 सीटों पर आगे

NDA 40 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 39 सीटों पर आगे है. अन्य ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results : रुझानों में NDA 43 सीटों पर आगे

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results 2024 Updates: रुझानों में  NDA 43 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 36 सीटों पर आगे है.

Azamgarh Lok Sabha seat: एसपी उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव आगे

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से एसपी के उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव आगे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Chunav: रुझानों में एसपी 33 सीटों पर आगे

यूपी के रुझानों में एसपी 33, बीजेपी 28, कांग्रेस 6, आरएलडी 1 पर आगे चल रही है.

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results 2024 Updates: NDA ने बढ़ाई बढ़त

  

शुरुआती रुझानों में NDA 42 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 36 सीटों पर आगे है. 

Mirzapur seat: अनुप्रिया पटेल 420 वोटों से आगे

Amethi Lok Sabha: अमेठी सीट से स्मृति ईरानी आगे

Amethi Lok Sabha: रुझानों में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. कांग्रेस के केएल शर्मा पीछे हैं

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:

Uttar Pradesh Election Results 2024: रुझानों में वाराणसी सीट से पीएम मोदी आगे

Uttar Pradesh Election Results 2024: रुझानों में यूपी की वाराणसी सीट से पीएम मोदी आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के अजय राय से है,

Varanasi Chunav Result 2024: रुझानों में वाराणसी सीट से पीएम मोदी पीछे

Varanasi  Chunav Result 2024: रुझानों में वाराणसी सीट से पीएम मोदी पीछे चल रहे हैं. INDIA के उम्मीदवार अजय राय ने बढ़त बनाई हुई है.

Amethi Lok Sabha: अमेठी सीट से स्मृति ईरानी पीछे

यूपी की अमेठी सीट से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं.

Uttar Pradesh Election Results 2024: रुझानों में INDIA आगे

Uttar Pradesh Election Results 2024: रुझानों में INDIA ने बढ़त बना ली है और 41 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि NDA 37 सीटों पर आगे है.

Gorakhpur Lok Sabha Chunav Result 2024: रवि किशन गोरखपुर सीट पर आगे

Gorakhpur Lok Sabha Chunav Result 2024: बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन गोरखपुर सीट पर आगे चल रहे हैं.

UP Election result: रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे

Uttar Pradesh Election Results 2024: रुझानों में यूपी की 80 सीटों में से 37 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रही है. जबकि 36 सीटों पर NDA ने बढ़त बनाई है

Elections Results 2024: शुरुआती रुझान इंडिया गठबंधन आगे

यूपी के शुरुआती रुझानों  में  NDA- 36 सीटों,  इंडिया गठबंधन- 37 सीटों, अन्य-एक पर आगे है

Elections Results 2024 LIVE: क्या कहते हैं शुरुआती रुझान

यूपी के शुरुआती रुझानों  में  NDA- 37 सीटों,  इंडिया गठबंधन- 30 सीटों, अन्य-एक पर आगे है

.

UP Election Results 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में BJP 35 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में BJP 35 सीटों पर आगे चल रही है. सपा 22 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है

Kaushambi seat Result: SP उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज आगे

Kaushambi seat Result:  उत्तर प्रदेश की  कौशाम्बी सीट से SP उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज ने बढ़त बनाई हुई है

UP Election Result: रुझानों में NDA को बढ़त

शुरुआती रुझानों में NDA 36 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 23 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य एक सीट पर आगे चल ही है.

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:नगीना सीट से चन्द्रशेखर आगे

UP Election Result:  शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से चन्द्रशेखर आगे चल रहे हैं.

UP Election Result: शुरुआती रुझानों में NDA 35 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में यूपी की 80 सीटों में से NDA 35 सीट पर और इंडिया गठबंधन 17 सीटों पर आगे चल रही है.

Varanasi Election Result: पीएम मोदी वाराणसी सीट से आगे

Uttar Pradesh Election Results 2024: शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी वाराणसी सीट से आगे

Raebareli Lok Sabha Election: राहुल गांधी रायबरेली से आगे

Raebareli Lok Sabha Election: शुरुआती रुझानों में राहुल गांधी रायबरेली सीट पर आगे रहे हैं

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ 80 की 80 सीटें जीतेगी: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Amethi Result: रुझानों में स्मृति ईरानी आगे

शुरुआती रुझानों में अमेठी से स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं

UP Election Result: 8 बजे के शुरुआती रुझानों में NDA 9 सीटों पर आगे

8 बजे के शुरुआती रुझानों में यूपी की 80 सीटों में से NDA 9 सीट पर और इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर आगे चल रही है.

Lucknow Election Result 2024: रुझानों में राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से आग

Lucknow Election Result 2024: 8 बजे के शुरुआती रुझानों में राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से आग चल रहे हैं.

Mainpuri Chunav Result Live: रुझानों में मैनपुरी सीट से डिंपल यादव आगे

Mainpuri Chunav Result Live: शुरुआती रुझानों  में मैनपुरी सीट से डिंपल यादव आगे चल रही है.

Kannauj Election Result 2024: अखिलेश यादव कन्नौज सीट से आगे

शुरुआती रुझानों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से आगे चल रहे हैं.

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA 4 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में NDA ने बढ़त बनाई हुई है और 4 सीटों पर आगे चल रही है.

UP Election Result: 8 बजे के शुरुआती रुझानों में NDA आगे

8 बजे के शुरुआती रुझानों के अनुसार यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर NDA 2 सीटों पर आगे चल रही है.

Lok Sabha ELection Result 2024: सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती

लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू

लोकसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है: मेरठ SSP

lok sabha election Result- देखें चुनाव नतीजों की मेगा कवरेज

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: राहुल गांधी की रायबरेली सीट का रिजल्ट, यहां जानें पल-पल का अपडेट

रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को कराया गया था.इस सीट पर 58.12 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 2019 के चुनाव में 56.34 फीसदी मतदान हुआ था. इस तरह 2019 के मतदान की तुलना में इस साल 1.78 फीसदी अधिक हुआ. 

Varanasi Election Result 2024: वाराणसी में कब हुआ था मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी पर एक जून को मतदान हुआ था. वाराणसी में 56.35 फीसदी मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी से चुनाव लड़ा है.

Lok Sabha Result 2024: मतगणना के लिए 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं

मतगणना के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इस बार कुल 851 उम्मीदवारों ने ये चुनाव लड़ा हैं.

Raebareli Lok Sabha Result: रायबरेली सीट से राहुल गांधी हैं उम्मीदवार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी प्रदेश की रायबरेली सीट से उम्मीदवार हैं. वह निवर्तमान लोकसभा में केरल के वायनाड से सांसद हैं और इस चुनाव में उन्होंने वायनाड और रायबरेली दोनों जगह से किस्मत आजमाई है।

UP Lok Sabha Chunav Result 2024: UP की 80 लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारियां पूरी

UP की 80 लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई है और कुछ देर में वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी. बता दें कि बीजेपी ने साल  2019 के लोकसभा चुनाव में 62 सीटें जीती थीं और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीट जीतीं थी. कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट पर जीत हासिल की थी जहां से सोनिया गांधी निर्वाचित हुईं. 

UP Election Result: वोटों की गिनती के लिए 2 घंटे से भी कम समय बाकी

UP Election Result 2024 LIVE: रायबरेली में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. रायबरेली में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई.

UP Election Result 2024 LIVE: 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी: मुरादाबाद DM

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर मुरादाबाद के DM मानवेंद्र सिंह ने बताया, "प्रात: 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी... गर्मी के संबंध में जितनी भी व्यवस्था की जा सकती थी कि गई है. सभी जगहों पर कूलर लगाए गए हैं..

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com