विज्ञापन
5 months ago
नई दिल्ली:

LIVE Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने जा रही हैं इसका फैसला कुछ देर में हो जाएगा. लेकिन अभी तक जो रुझान आए हैं उसमें बिहार में एनडीए गठबंधन को पिछले चुनाव की तुलना में सीटें कम जरूर हुई है. वहीं अगर इंडिया गठबंधन की बात करें तो उसे इस बार कुछ सीटों का फायदा होते हुए दिख रहा है. बिहार की कई सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच बेहद कांटे की टक्कर दिख रही है. इन उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर महज कुछ हजार का है. 

आपको बता दें कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 के पार के नारे के साथ चुनाव प्रचार में आगे बढ़ी है. साथ ही उसका लक्ष्य है कि वह अपने बल पर 370 सीटों से ज्यादा सीटें जीते. अगर ऐसा हुआ तो पीएम मोदी एक बार फिर सत्ता में आएंगे. और वो ऐसा करते ही इतिहास रच देंगे. इससे पहले केवल जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार चुनाव जीते थे. जवाहर लाल नेहरू 16 साल 286 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. स्वतंत्र भारत के इतिहास में स्पष्ट बहुमत से लगातार तीन बार सरकार सिर्फ कांग्रेस ने बनाई है. बीजेपी को अगर स्पष्ट बहुमत मिलता है तो वह कांग्रेस के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वहीं, ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है जब किसी दल को 400 से अधिक सीटें मिली हैं. एनडीए ने दावा किया था वह इस बार के चुनाव में बिहार की तमाम 40 सीटों को जीतने जा रही है.

बिहार की कुल सीटों पर उम्मीदवार

लोकसभा सीटएनडीएइंडिया
औरंगाबादसुशील कुमार सिंह (BJP)अभय कुमार सिन्हा (RJD)
गयाजीतन राम मांझी (HAM)कुमार सर्वजीत (RJD)
नवादाविवेक ठाकुर (BJP)श्रवण कुमार (RJD)
जमुईअरुण भारती (LJPR)अर्चना रविदास (RJD)
किशनगंजमास्टर मुजाहिद (JDU)मोहम्मद जावेद (Cong)
कटिहारदुलालचंद गोस्वामी (JDU)तारिक अनवर (Cong)
पूर्णियासंतोष कुशवाहा (JDU)बीमा भारती (RJD)
भागलपुरअजय मंडल (JDU)अजीत शर्मा (Cong)
बांकागिरधारी यादव (JDU)जयप्रकाश यादव (RJD)
झंझारपुरराम प्रीत मंडल (JDU)सुमन कुमार महासेठ (VIP)
सुपौलदिलेश्वर कामत (JDU)चन्द्रहास चौपाल (RJD)
अररियाप्रदीप कुमार सिंह (BJP)शाहनवाज आलम (RJD)
मधेपुरादिनेश चंद्र यादव (JDU)कुमार चन्द्र दीप (RJD)
खगड़ियाराजेश वर्मा (LJPR)संजय कुमार (CPM)
दरभंगागोपाल जी ठाकुर (BJP)ललित यादव (RJD)
उजियारपुरनित्यानंद राय (BJP)आलोक कुमार मेहता (RJD)
समस्तीपुरशांभवी चौधरी (LJPR)सन्नी हजारी (Cong)
बेगूसरायगिरिराज सिंह (BJP)अवधेश राय (CPI)
मुंगेरराजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) (JDU)अनीता देवी महतो (RJD)
सीतामढ़ीदेवेश चंद्र ठाकुर (JDU)अर्जुन राय (RJD)
मधुबनीअशोक कुमार यादव (BJP)मो अली अशरफ फातमी (RJD)
मुजफ्फरपुरराजभूषण निषाद (BJP)अजय निषाद (Cong)
सारणराजीव प्रताप रूडी (BJP)रोहिणी आचार्य (RJD)
हाजीपुरचिराग पासवान (LJPR)शिवचंद्र राम (RJD)
वाल्मिकी नगरसुनील कुमार (JDU)दीपक यादव (RJD)
पश्चिम चंपारणडॉ. संजय जयसवाल (BJP)मदन मोहन तिवारी (Cong)
पूर्वी चंपारणराधा मोहन सिंह (BJP)राजेश कुशवाहा (VIP)
शिवहरलवली आनंद (JDU)रितू जायसवाल (RJD)
वैशालीवीणा देवी (LJPR)विजय कुमार शुक्ला (RJD)
गोपालगंजआलोक सुमन (JDU)प्रेमनाथ चंचल (VIP)
सिवानविजय लक्ष्मी कुशवाहा (JDU)अवध बिहारी चौधरी (RJD)
महाराजगंजजनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP)आकाश प्रसाद सिंह (Cong)
नालंदाकौशलेन्द्र (JDU)संदीप सौरभ (CPIML)
पटना साहिबरविशंकर प्रसाद (BJP)अंसुल अविजित (Cong)
पाटलिपुत्ररामकृपाल यादव (BJP)मीसा भारती (RJD)
आराआरके सिंह (BJP)सुदामा प्रसाद (CPIML)
बक्सरमिथिलेश तिवारी (BJP)सुधाकर सिंह (RJD)
सासारामशिवेश राम (BJP)मनोज कुमार (Cong)
काराकाटउपेंद्र कुशवाहा (RLM)राजाराम सिंह (CPIML)
जहानाबादचंदेश्वर चंद्रवंशी (JDU)सुरेंद्र प्रसाद (RJD)

अगर बात इंडिया गठबंधन की करें तो उसके सभी घटक दल और खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस बात का दावा कर रहे हैं कि यह चुनाव परिणाम सभी को चौंकाएंगे और उनका गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है. अब से कुछ देर बात जो रुझान आएंगे उससे ये साफ हो जाएगा कि आखिर कौन सा दल या गठबंधन इस बार केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रहा है. इस चुनाव दूसरे राज्यों के साथ-साथ बिहार भी बेहद अहम है. बिहार की 40 सीटों में जिस पार्टी को ज्यादा सीटें मिली वह केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए रेस में आगे जरूर दिखेगा. बिहार में इस बार कुछ सीटों पर बेहद रोचक मुकाबला है. इन सीटों में शामिल हैं पूर्णिया, पाटलिपुत्र, सारण, मुंगेर, वैशाली और बेगूसराय है. बिहार में इस बार के आम चुनाव में अहम मुकाबला NDA और इंडिया गठबंधन के बीच है. 

ये भी पढ़ें- 

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019

India Election Results 2024 | प्रमुख चेहरे 2024

चुनाव परिणाम 2024 LIVE

Bihar Election Results 2024 LIVE | LIVE Election Result 2024 | Bihar Chunav Results 2024


 

Bihar Election Results Live : गिरिराज सिंह लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं

बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर दूसरे पायदान पर सीपीआई के उम्मीदवार अबधेश कुमार रॉय हैं. 

Bihar Election Results Live : पप्पू यादव पूर्णिया सीट से अब आगे चल रहे हैं

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव अब 30 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : वैशाली सीट पर वीणा देवी लगातार आगे चल रही हैं

वीणा देवी इस सीट से लगातार आगे चल रही हैं. इस सीट पर उनकी टक्कर आरजेडी के नेता विजय शुक्ला से है. 

Bihar Election Results Live : कटिहार से जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी लगातार आगे चल रहे हैं.

कटिहार से जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के तारीक अनवर दूसरे नंबर पर हैं. 

Bihar Election Results Live : गिरिराज सिंह बेगूसराय से अब आगे चल रहे हैं

गिरिराज सिंह एक बार फिर बेगूसराय सीट से आगे हो गए हैं. सीपीआई के उम्मीदवार अबधेश कुमार रॉय अब इस सीट से दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : अरुण भारती लगातार आगे चल रहे हैं

अरुण भारती इस सीट से लगातार लीड बनाए हुए हैं. आरजेडी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : पप्पू यादव सात हजार से ज्यादा सीटों से पीछे चल रहे हैं

पूर्णिया से जेडीयू के उम्मीदवार संतोष कुमार निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की तुलना में सात हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : गिरिराज सिंह इस सीट से लगातार पीछे चल रहे हैं

गिरिराज सिंह इस सीट से लगातार पीछे चल रहे हैं. सीपीआई अबधेश कुमार रॉय ने बड़ी बढ़त बना ली है. 

Bihar Election Results Live : पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती बड़े अंतर के साथ आगे चल रही हैं

इस सीट से आरजेडी की मीसा भारती लगातार आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के रामकृपाल यादव बने हुए हैं.

Bihar Election Results Live : सारण से राजीव प्रताप रूडी लगातार आगे चल रहे हैं

राजीव प्रताप रूडी बीते कई राउंड की काउंटिंग के बाद भी इस सीट से लगातार आगे चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : वैशाली सीट से वीणा देवी लगातार बढ़त बनाए हुई हैं.

वीणा देवी लगातार इस सीट पर बढ़त बनाई हुई हैं, इस सीट से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं विजय शुक्ला.  

Bihar Election Results Live : जमुई से अरुण भारती को बड़ी लीड

जमुई से लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार अरुण भारती इस सीट से लगातार आगे चल रहे हैं. जबकि आरजेडी की उम्मीदवार इस सीट पर दूसरे नंबर है. 

Bihar Election Results Live : सारण से राजीव प्रताप रूडी लगातार आगे चल रहे हैं

इस सीट से राजीव प्रताप रूडी लगातार आगे चल रहे हैं. हालांकि, आरजेडी की रोहिणी आचार्य उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. 

Bihar Election Results Live : मीसा भारती लगातार इस सीट पर आगे चल रही हैं

आरजेडी की मीसा भारती इस सीट से अब लागातार आगे चल रही हैं, इस सीट से बीजेपी के रामकृपाल यादव दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी आगे हैं

कटिहार में दुलाल चंद्र गोस्वामी लगातार आगे चल रहे हैं. हालांकि, पहले कुछ राउंट की गिणती में तारीक अनवर आगे चल रहे थे. 

Bihar Election Results Live : राधा मोहन सिंह पूर्वी चंपारण सीट से आगे चल रहे हैं.

राधा मोहन सिंह इस सीट से लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला राजेश कुशवाहा से है. 

Bihar Election Results Live : राजीव प्रताप रूडी ने फिर बनाई बढ़त

इस सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर आगे चल रहे हैं. इस सीट से अभी तक आरजेडी की रोहिणी आचार्य आगे चल रहीं थी. 

Bihar Election Results Live : अबधेश कुमार रॉय लगातार आगे चल रहे हैं

बेगूसराय से सीपीआई के अबधेश कुमार रॉय बीजेपी के गिरिराज सिंह से लगातार आगे चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : पूर्णिया से पीछे चल रहे हैं पप्पू यादव

पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव अब पीछे चल रहे हैं. इस सीट से अब जेडीयू के संतोष कुमार को बढ़त मिलती दिख रही है.

Bihar Election Results Live : कटिहार से पहली बार जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी आगे चल रहे हैं

तारीक अनवर अब इस सीट से पीछे चल रहे हैं. सुबह से तारीक अनुवर आगे चल रहे थे. अब उनकी जगह जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी आगे चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : जमुई सीट से एलजेपी(एम) के उम्मीदवार को बड़ी बढ़त

इस सीट से लोकजन शक्ति पार्टी के उम्मीदवार अरुण भारती लगातार आगे चल रही है. 

Bihar Election Results Live : मीसा भारती ने रामकृपाल यादव को रुझानों में छोड़ा पीछे

इस सीट से अब आरजेडी की मीसा भारती आगे चल रही हैं. अभी तक इस सीट से रामकृपाल यादव आगे चल रहे थे. 

Bihar Election Results Live : बेगूसराय में गिरिराज सिंह से आगे निकले अबधेश कुमार रॉय

बेगूसराय में गिरिराज सिंह से आगे निकले अबधेश कुमार रॉय. सुबह से ही इस सीट पर गिरिराज सिंह और अबधेश कुमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 

Bihar Election Results Live : दिनेश चंद्र यादव इस सीट से लगातार आगे चल रहे हैं.

दिनेश चंद्र यादव इस सीट से लगाता आगे बने हुए हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार से है. 

Bihar Election Results Live : राजीव प्रताप रूडी आगे

इस सीट से अब राजीव प्रताप रूडी अब आगे चल रहे हैं. जबकि आरजेडी की रोहिणी आचार्य इस सीट से अब दूसरे पायदान पर चल रही हैं. 

Bihar Election Results Live : पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह लगातार आगे चल रहे हैं

Bihar Election Results Live : पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह लगातार आगे चल रहे हैं 

Bihar Election Results Live : पप्पू यादव लगातार इस सीट पर आगे चल रहे हैं

कांग्रेस नेता पप्पू यादव जो इस चुनाव में पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, सुबह से ही पूर्णिया सीट से आगे चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : सारण से रोहिणी आचार्य आगे चल रही हैं

बिहार की सारण सीट से रोहिणी आचार्य आगे चल रही है. सुबह से ही इस सीट पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. 

Bihar Election Results Live : पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह लगातार आगे चल रहे हैं

पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह लगातार आगे चल रहे हैं . 

Bihar Election Results Live : बेगूसराय से गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं

बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब पीछे चल रहे हैं. इस सीट से उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं सीपीआई के उम्मीदवार से है. 

Bihar Election Results Live : पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव आगे हैं

इस सीट से रामकृपाल यादव लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि दूसरे पायदान पर मीसा भारती हैं. 

Bihar Election Results Live : ललन सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं

बिहार के मुंगेर सीट से जेडीयू के ललन सिंह लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट से उनका सीधा मुकाबला आरजेडी के कुमार अनीता के साथ है. 

Bihar Election Results Live : लोकजनशक्ति पार्टी के अरुण भाटी आगे चल रहे हैं

लोकजनशक्ति पार्टी के अरुण भाटी आगे चल रहे हैं. इस सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार से उनका मुकाबला है. 

Bihar Election Results Live : तारीक अनवर लगाता आगे चल रहे हैं

कटिहार से तारीक अनवर लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका सीधआ मुकाबला जेडीयू के उम्मीदवार से है.

Bihar Election Results Live : बेगूसराय से गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं

बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं.

Bihar Election Results Live : कटिहार में तारीक अनवर लगातार आगे चल रहे हैं

कटिहार से तारीक अनवर लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका सीधआ मुकाबला जेडीयू के उम्मीदवार से है.

Bihar Election Results Live : पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव आगे चल रहे हैं

पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव लगातार आगे चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : सारण सीट से अब रोहिणी आचार्य आगे

बिहार की सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य आगे चल रही हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से है.

Bihar Election Results Live : सारण से राजीव प्रताप रूडी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं

सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी आरजेडी की रोहिणी आचार्य की तुलना में आगे चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : पूर्णिया से पप्पू यादव लगाता आगे चल रहे हैं.

पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव लगातार आगे चल रहे है. 

Bihar Election Results Live : तारीक अनवर आगे चल रहे हैं

कटिहार से कांग्रेस के तारीक अनवर लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला जेडीयू के प्रत्याशी से है. 

Bihar Election Results Live : मुंगेर से ललन सिंह लगातार आगे चल रहे हैं

मुंगेर लोकसभा सीट से जेडूयी के ललन सिंह लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला आरजेडी की कुमारी अनीता से है. 

Bihar Election Results Live : वैशाली से वीणा देवी लगातार आगे चल रही हैं

वैशाली से वीणा देवी लगातार आगे चल रही हैं. उनका मुकाबला विजय शुक्ला से है. 

Bihar Election Results Live : पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव आगे चल रहे हैं

बिहार की पाटलिपुत्र सीट पर अब बीजेपी के रामकृपाल यादव आगे चल रहे हैं. सुबह के शुरुआती रुझानों में मीसा भारती आगे चल रही थीं. 

Bihar Election Results Live : मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव आगे चल रहे हैं

मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका सीधा मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार से है. 

Bihar Election Results Live : बेगूसराय से गिरिराज सिह लगातार आगे चल रहे हैं

बेगूसराय से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उनकी टक्कर सीपीआई के अबधेश कुमार रॉय से है. 

Bihar Election Results Live : LJP(R) की वीणा देवी आग चल रही हैं

वैशाली सीट से लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास की उम्मीदवार वीणा देवी शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं. इस सीट से उनका टक्कर आरजेडी के विजय शुक्ला से है. 

Bihar Election Results Live : जमुई से अरुण भाटी आगे चल रहे हैं

जमुई से लोकजनशक्ति पार्टी के अरुण भाटी आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार से है. 

Bihar Election Results Live : पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रही हैं

पाटलिपुत्र से आरजेडी नेता मीसा भारती आगे चल रही हैं. उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी के रामकृपाल यादव हैं. 

Bihar Election Results Live : बेगूसराय से गिरिराज सिंह शुरुआती रुझानों में आगे

केंद्रीय मंत्री गिरिरज सिंह बेगूसराय से आगे चल रहे हैं. 

Bihar Election Results Live : मुंगेर सीट से जेडीयू के राजीव रंजन आगे चल रहे हैं

मुंगेर से जेडूयी नेता ललन सिंह आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला कुमारी अनीता से है. कुमारी अनीता आरजेडी से उम्मीदवार हैं. 

Bihar Election Results Live : कटिहार से तारीक अनवर आगे चल रहे हैं

कटिहार से महागठबंधन और कांग्रेस के उम्मीदवार तारीक अनवर आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला जेडीयू के उम्मीदवार से है. 

Bihar Election Results Live Updates : पूर्णिया से पप्पू यादव आगे

पूर्णिया से मिल रहे शुरुआती रुझानों के अनुसार पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला आरजेडी की बीमा भारती से है. 

बिहार की सभी सीटों पर शुरू हुई मतगणना

बिहार के सभी सीटों पर मतगणना शुरू हो गया है. बिहार में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. 

बेगूसराय से गिरिराज सिंह को है जीत की उम्मीद

बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस बार भी बीजेपी के उम्मीदवार है. उन्हें उम्मीद है कि वह लगातार दूसरी बार यहां से जीतने वाले हैं. 

Bihar Election Results Live Updates : मुंगेर में ललन सिंह और कुमारी अनीता के बीच है मुकाबला

बिहार की मुंगेर सीट पर इस बार सीधा मुकाबला आरजेडी की कुमारी अनीता और जेडीयू के ललन सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. ललन सिंह के समर्थन में बाहुबली नेता अनंत सिंह ने पेरोल पर बाहर आने के बाद रोड शो किया था. 

पाटलिपुत्र में चाचा और भतीजी के बीच है मुकाबला

पटना की पाटलिपुत्र सीट पर आरजेडी की मीसा भारती और बीजेपी के रामकृपाल यादव के बीच सीधा मुकाबला है. आपको बता दें की मीसा भारती रामकृपाल यादव को चाचा कहके बुलाती हैं. और दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक संबंध रहे हैं. 

पूर्णिया की सीट पर बेहद दिलचस्प है मुकाबला

बिहार की पूर्णिया सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है. इस बार आरजेडी की तरफ से बीमा भारती मैदान में है लेकिन खास बात ये है कि इंडिया गठबंधन के ही पप्पू यादव बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प है कि क्या पप्पू यादव के मैदान में होने से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बीमा भारती के लिए किस तरह की मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. 

बिहार की 40 सीटों पर कुछ देर में आएंगे रुझान

बिहार की 40 सीटों को लेकर कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस बार बिहार में कई सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है. खास तौर पर अगर बात पूर्णिया, पाटलिपुत्र, मुंगेर और बेगूसराय की करें तो माना जा रहा है कि यहां जीत हार का फर्क बेहद कम होने वाला है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
6 कुतुबमीनार से भी ऊंची... काबा मक्का जैसी इमारत क्यों बना रहा सऊदी?
Bihar Lok sabha Election Results  : बिहार में पलटा सीन, बीजेपी के 'बड़े भाई' बन गए नीतीश कुमार
महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA में 'महाभारत', विदर्भ को लेकर क्यों खिंची कांग्रेस-उद्धव गुट में तलवारें?
Next Article
महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA में 'महाभारत', विदर्भ को लेकर क्यों खिंची कांग्रेस-उद्धव गुट में तलवारें?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com