विज्ञापन
Story ProgressBack

Andaman and Nicobar Islands Lok Sabha Elections 2024: अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह (अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह) लोकसभा क्षेत्र को जानें

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह लोकसभा सीट पर कुल 318471 मतदाता थे, जिन्होंने INC प्रत्याशी कुलदीप राय शर्मा को 95308 वोट देकर जिताया था. उधर, BJP उम्मीदवार विशाल जॉली को 93901 वोट हासिल हो सके थे, और वह 1407 वोटों से हार गए थे.

Read Time: 3 mins
Andaman and Nicobar Islands Lok Sabha Elections 2024: अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह (अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह) लोकसभा क्षेत्र को जानें
समूचे देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच कुल सात चरणों में चुनाव होने जा रहा है, और चुनाव परिणाम (Election Results) 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

भारत के अहम केंद्रशासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में एक ही लोकसभा सीट हैं, जिसका नाम अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह संसदीय सीट, यानी Andaman and Nicobar Islands Parliamentary Constituency, जो अनारक्षित है.

देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 318471 मतदाता थे. उस चुनाव में INC प्रत्याशी कुलदीप राय शर्मा को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 95308 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में कुलदीप राय शर्मा को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 29.93 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 45.95 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस सीट पर BJP प्रत्याशी विशाल जॉली दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 93901 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 29.48 प्रतिशत का समर्थन था, और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 45.28 प्रतिशत वोट मिले थे. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 1407 रहा था.

इससे पहले, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के दौरान 269360 मतदाता दर्ज थे. उस चुनाव में BJP पार्टी के प्रत्याशी बिष्‍णु पद रॉय ने कुल 90969 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 33.77 प्रतिशत ने समर्थन दिया था, और उन्हें उस चुनाव में डाले गए वोटों में से 47.79 प्रतिशत वोट मिले थे. उधर, दूसरे स्थान पर रहे थे INC पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा, जिन्हें 83157 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, जो लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 30.87 प्रतिशत था और कुल वोटों का 43.69 प्रतिशत रहा था. लोकसभा चुनाव 2014 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 7812 रहा था.

उससे भी पहले, केंद्रशासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह संसदीय सीट पर वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 265108 मतदाता मौजूद थे, जिनमें से BJP उम्मीदवार श्रीबिष्णुपदा रे ने 75211 वोट पाकर जीत हासिल की थी. श्रीबिष्णुपदा रे को लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 28.37 प्रतिशत वोटरों का समर्थन हासिल हुआ था, जबकि चुनाव में डाले गए वोटों में से 44.21 प्रतिशत वोट उन्हें मिले थे. दूसरी तरफ, उस चुनाव में दूसरे स्थान पर INC पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा रहे थे, जिन्हें 72221 मतदाताओं का साथ मिल सका था. यह लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 27.24 प्रतिशत था और कुल वोटों का 42.46 प्रतिशत था. लोकसभा चुनाव 2009 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 2990 रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ओडिशा : बालासोर में सामान्य हो रहे हालात, कर्फ्यू में दी गई और ढील, जल्द इंटरनेट सेवा भी होगी बहाल
Andaman and Nicobar Islands Lok Sabha Elections 2024: अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह (अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह) लोकसभा क्षेत्र को जानें
तिहाड़ से आज तुरंत नहीं छूटेंगे केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने ED याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक जमानत पर लगाई रोक
Next Article
तिहाड़ से आज तुरंत नहीं छूटेंगे केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने ED याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक जमानत पर लगाई रोक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;