विज्ञापन

"अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसे आप और अरविंद केजरीवाल की जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका क्या थी? उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी अवैध थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने इसे खारिज कर दिया.

"अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....":  अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज
लोग शराब घोटाले को याद रखेंगे...
नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है. शराब नीति मामले में फंसे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसा है. गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों को 'शराब घोटाला' याद आ आएगा, जब वे उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते देखेंगे. लोकसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. दिल्ली की सात सीटों के लिए मतदान 25 मई को होना है. सीएम केजरीवाल को अंतिम चरण में मतदान समाप्त होने के एक दिन बाद 2 जून को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है.

लोग शराब घोटाले को याद रखेंगे...

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिये एक इंटरव्‍यू में सीएम केजरीवाल से जुड़े सवाल पर कहा, "एक मतदाता के रूप में मेरा मानना ​​है कि वह जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे, लोग शराब घोटाले को याद रखेंगे, यहां तक ​​कि पंजाब में भी. जब लोग केजरीवाल को देखेंगे, तो उनके सामने बड़ी बोतलें भी दिखेंगी." एएनआई को दिये इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिलने से विपक्षी इंडिया गठबंधन को कोई फायदा होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली शराब नीति से संबंधित एक मामले में सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी. कोर्ट ने आम आदमी पार्टी प्रमुख को 2 जून को सरेंडर करने को कहा है, ताकि प्रवर्तन निदेशालय मामले में अपनी जांच जारी रख सके.


केजरीवाल की जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए

कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसे आप और अरविंद केजरीवाल की जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका क्या थी? उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी अवैध थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने इसे खारिज कर दिया. फिर उन्होंने अपनी याचिका में संशोधन किया और जमानत मांगी, अदालत ने उसे भी खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपकी मांग के अनुसार, अभियान चलाया जाए चुनाव में, हम आपको अंतरिम जमानत दे रहे हैं और आपको 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा. 

क्या SC जीत-हार के पर अपराध का फैसला करेगा?

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल की यह टिप्पणी कि आप को वोट देने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वह दोबारा जेल नहीं जाएंगे, गलत संदेश जाता है. अमित शाह ने कहा, "इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट के जजों को करना है. क्या सुप्रीम कोर्ट जीत या हार के आधार पर अपराध का फैसला करेगा? यह सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली पर गलत टिप्पणी है."

बता दें कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. दिल्ली की सात सीटों के लिए मतदान 25 मई को होना है. सीएम केजरीवाल को अंतिम चरण में मतदान समाप्त होने के एक दिन बाद 2 जून को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है.  ईडी का आरोप है कि दिल्ली शराब नीति 2021-22 ने थोक विक्रेताओं के लिए 12 प्रतिशत और खुदरा विक्रेताओं के लिए लगभग 185 प्रतिशत का असाधारण उच्च लाभ मार्जिन प्रदान किया. दिल्ली शराब नीति मामले की जांच का मुख्य फोकस बिचौलियों, व्यापारियों और राजनेताओं के एक कथित नेटवर्क पर था, जिसे केंद्रीय एजेंसियों ने "साउथ ग्रुप" कहा है.

ये भी पढ़ें:- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मरने से पहले बचाई 30 यात्रियों की जान
"अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....":  अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज
तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर पर दागी मिसाइल, हिज्बुल्लाह का इजरायल में हमले का दावा
Next Article
तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर पर दागी मिसाइल, हिज्बुल्लाह का इजरायल में हमले का दावा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com