आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित तिरुमाला बालाजी मंदिर के लड्डुओ में एनिमल फैट के अंश मिलने के बाद मंदिरों के प्रसाद को लेकर नई बहस छिड़ गई है. तिरुपति बालाजी का प्रसाद बनाने में जिस घी का इस्तेमाल हुआ, उसमें भैंस, सूअर की चर्बी पाई गई है. अब मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर के महाप्रसाद में भी चूहे के बच्चे पाए गए हैं. सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को बांटे जाने वाले 'महाप्रसाद लड्डू' के पैकेट में चूहे पड़े दिखे है. कई पैकेट कुतरे हुए भी पाए गए हैं. इस बीच मंदिर प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात कही है.
मुंबई के मशहूर देवस्थान श्री सिद्धिविनायक मंदिर की चौंकाने वाली एक तस्वीर NDTV के हाथ लगी है. मंदिर के महाप्रसाद में चूहे के बच्चे देखे जा सकते हैं. इन तस्वीरों पर मांगी गई सफाई पर मंदिर ट्रस्ट की सचिव वीणा पाटिल ने कहा है कि इन तस्वीरों की पड़ताल करनी पड़ेगी. CCTV फुटेज भी चेक किए जाएंगे.
अब सिद्धिविनायक मंदिर के महाप्रसाद पर दिखे चूहे..
— NDTV India (@ndtvindia) September 23, 2024
मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर की चौंकाने वाली एक तस्वीर NDTV इंडिया के हाथ लगी है. हर रोज क़रीब 50 हजार लड्डू प्रसाद के लिए बनाए जाते हैं. चूहे कुतर रहे हैं प्रसाद.#Mumbai । #SiddhivinayakTemple pic.twitter.com/IqiHHiuN5a
हर रोज प्रसाद तैयार होते हैं 50 हजार लड्डू
रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर परिसर में हर रोज प्रसाद के लिए 50 हजार लड्डू बनाए जाते हैं. त्योहार के समय लड्डू की मांग और बढ़ जाती है. प्रसाद के लिए 50-50 ग्राम के दो लड्डू पैकेट में होते हैं. फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट से लड्डू में इस्तेमाल होने वाली चीजों को सर्टिफाइड भी किया जाता है.
मंदिर के भीतर हाइजीन और शुद्धता पर उठ रहे सवाल
लैब टेस्ट के मुताबिक, महाप्रसाद के इन लड्डुओं को 7 से 8 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है. हालांकि, लड्डुओं में चूहे के बच्चे पाए जाने की तस्वीरें आने के बाद मंदिर के भीतर हाइजीन और प्रसाद की शुद्धता को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
तिरुपति के बाद अब वृंदावन के प्रसाद पर भी उठे सवाल, डिंपल यादव ने कहा जांच हो
मंदिर ट्रस्ट ने मांगा वीडियो के ओरिजन का सबूत
सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की सचिव वीणा पाटिल कहती हैं, "ऐसा पहली नजर में तो नहीं लगता कि ये तस्वीरें सिद्धिविनायक मंदिर की हैं. ये तस्वीरें मंदिर के अंदर की ही हैं, ऐसा भी नहीं लग रहा है. इस वीडियो के सबूत भी हमें दिया जाए. हम इसकी जांच हमारे प्रशासकीय स्तर पर करेंगे."
कहीं आप भी घी की जगह जानवरों की चर्बी तो नहीं खा रहे? जानिए कैसे करेंगे फॉरिन और एनिमल फैट की पहचान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं