केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में मेयर चुनाव विवाद के कुछ दिनों बाद नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति की गई है. 1995 बैच के IPS अधिकारी मधुप तिवारी को चंडीगढ़ का नया DGP नियुक्त किया गया है. वह प्रवीर रंजन की जगह लेंगे. IPS अधिकारी मधुप तिवारी फिलहाल दिल्ली पुलिस में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में कार्यरत हैं.
चंडीगढ़ हाल ही में मेयर चुनाव में कथित धांधली को लेकर सुर्खियों में था. बीजेपी ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन को हराया था. हालांकि, विपक्षी पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी पर बैलेट पेपर के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चुनाव के दौरान गलत काम करने का आरोप लगाने वाली आप की याचिका पर ध्यान दिया. कोर्ट ने नगर निकाय समेत चंडीगढ़ के अधिकारियों को नोटिस जारी किया.
शीर्ष अदालत ने बैलट पेपर्स को कथित रूप से बर्बाद करने के वीडियो पर हैरानी जताई. कोर्ट ने कहा कि ये घटना लोकतंत्र का मजाक उड़ाना है. अदालत ने बैलेट पेपर्स और चुनावी कार्यवाही के वीडियो को संरक्षित रखने के आदेश दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम की 7 फरवरी को होने वाली पहली बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है. मसलन, नगर निगम के नए मेयर के कामकाज पर फिलहाल रोक रहेगी.
ये भी पढ़ें:-
"हम देश के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे": AAP के विरोध-प्रदर्शन के दौरान CM केजरीवाल का BJP पर हमला
बनवारीलाल पुरोहित ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पंजाब का राज्यपाल पद त्यागा
चंडीगढ़ महापौर चुनाव: तत्काल सुनवाई की मांग करने से संबंधी याचिका पर सोमवार को न्यायालय में सुनवाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं