विज्ञापन
This Article is From May 02, 2022

"युवाओं को बेरोजगार रखने वाले, जनता माफ नहीं करेगी" : TMC ने PM मोदी पर साधा निशाना

दरअसल, हाल ही में देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि भारत की बेरोजगारी दर अप्रैल महीने में बढ़कर 7.83% हो गई है, जो मार्च में 7.60% थी. इसी को लेकर टीएमसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

"युवाओं को बेरोजगार रखने वाले, जनता माफ नहीं करेगी" : TMC ने PM मोदी पर साधा निशाना
TMC ने PM मोदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

तृणमुल कांग्रेस ने देश में बढ़ती बेरोजगारी दर को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. टीएमसी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया है और कहा है कि आपकी (पीएम मोदी) असफलताओं का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं. दरअसल, हाल ही में देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि भारत की बेरोजगारी दर अप्रैल महीने में बढ़कर 7.83% हो गई है, जो मार्च में 7.60% थी.

टीएमसी ने ट्वीट किया है कि अच्छे दिन, वाकई! बेरोजगारी दर: अप्रैल में बढ़कर 7.83% हो गई. शहरी बेरोजगारी दर 9.22% तक बढ़ी. इस पोस्ट के साथ पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा है, पीएम मोदी, लोग आपकी असफलताओं का खामियाजा भुगत रहे हैं. युवाओं को बेरोजगार रखने वाले, जनता माफ नहीं करेगी. 

COVID वैक्सीनेशन के लिए बाध्य नहीं कर सकती सरकार, मौजूदा वैक्सीन नीति अनुचित नहीं : सुप्रीम कोर्ट

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22% हो गई, जो पिछले महीने 8.28% थी, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29% से घटकर 7.18% हो गई है. इन्ही आंकड़ों को आधार बनाकर टीएमसी ने सरकार को घेरने की कोशिश की है.  

सबसे अधिक 34.5% बेरोजगारी दर उत्तरी राज्य हरियाणा में दर्ज की गई. इसके बाद राजस्थान में बेरोजगारी दर 28.8% दर्ज की गई. अर्थशास्त्रियों के मुताबिक,  बढ़ती कीमतों के बीच आर्थिक सुधार की धीमी गति से रोजगार के अवसर प्रभावित हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com