विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

बीजेपी का मुकाबला करने के लिए अखिलेश यादव ने पेश किया गठबंधन का मॉडल : समाजवादी पार्टी

SP प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा, ‘‘जो चुनाव होने जा रहे हैं वह धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं. हमारी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के साथ सीट बंटवारे की घोषणा करके एक मॉडल पेश किया है.''

बीजेपी का मुकाबला करने के लिए अखिलेश यादव ने पेश किया गठबंधन का मॉडल : समाजवादी पार्टी
लखनऊ:

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफा देने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से फिर सरकार बनाने के ताजा घटनाक्रम के बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए गठबंधन का एक मॉडल पेश किया है और दूसरों को इसका अनुसरण करना चाहिए.

सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा, ‘‘जो चुनाव होने जा रहे हैं वह धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं. हमारी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के साथ सीट बंटवारे की घोषणा करके एक मॉडल पेश किया है. कांग्रेस के साथ दूसरे दौर की बातचीत चल रही है. भाजपा को हटाने के लिए सभी को इसका पालन करना चाहिए.'

कुमार के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था. हमारे नेता अखिलेश जी मुलायम सिंह यादव के दिखाए रास्ते पर चले हैं, उन्होंने भाजपा को सत्ता हासिल करने से रोकने के लिए सब कुछ किया.''

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा और मीडिया का एक बड़ा वर्ग यह दिखाना चाहता है कि ‘इंडिया' गठबंधन टूटा हुआ और कमजोर है.

उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि बिहार में जो कुछ भी हो रहा है, उसके बावजूद ‘इंडिया' मजबूत होता जा रहा है.''

यह भी पढ़ें : NDA में फिर शामिल हुए नीतीश कुमार, राजनीतिक दलों से आई प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें : बिहार: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बन सकते हैं उपमुख्‍यमंत्री

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com