विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

बिहार: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बन सकते हैं उपमुख्‍यमंत्री

बिहार में सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता, जबकि विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है. इस बीच नीतीश कुमार ने आज बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ दो साल का रिश्ता खत्म हो गया है.

सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया...(प्रतिकात्‍मक फोटो)

पटना:

बिहार की राजनीति में जारी उठा-पटक के बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी हैरान करने वाला कदम उठाया है. पिछली बार बीजेपी ने पिछड़ी जाति से आने वाले तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्‍यमंत्री बनाया था, तो वहीं इस बार भूमिहार समुदाय से आने वाले विजय सिन्हा और पिछड़ी जाति से आने वाले सम्राट चौधरी को उपमुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा, ऐसी खबरें मिल रही हैं. सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता, जबकि विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है. 

सम्राट चौधरी ने इस अवसर पर कहा, "बीजेपी ने मेरे जीवन के लिए एक ऐतिहासिक कार्य किया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा जी का शुक्रिया अदा करता हूं. ये मेरे लिए भावुक क्षण है... मुझे सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल दल के नेता के तौर पर चयन किया गया है.  बिहार के विकास के और लालू प्रसाद के आतंक को समाप्त करने के लिए हमें जब नीतीश जी का प्रस्ताव मिला, तो हमने समर्थन करने का निर्णय लिया."

बिहार में सीएम नीतीश कुमार के इस्‍तीफा देने के बाद सियासी समीकरण बदल गए हैं. अब जेदयू, हम और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. इसे लेकर बिहार में पिछले कई दिनों से उठा-पटक चल रही थी. आखिरकार, अब पर्दा उठ गया है. 

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: