- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का विमान बारामती में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था
- विमान में अजीत पवार सहित पांच लोग सवार थे, सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी
- हादसे के समय विमान संतुलन खो बैठा और रनवे से फिसलकर टकराकर आग लग गई थी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. बुधवार सुबह बारामती में लैंडिंग के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा इतना भीषण था कि विमान के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए, और घटनास्थल से उठती आग की लपटें व काला धुआं साफ दिखाई दिया. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच पाया.
अधिकारी बताते हैं कि अजीत पवार मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्हें दिनभर में चार चुनावी सभाएं संबोधित करनी थीं. लेकिन विमान लैंडिंग के दौरान असंतुलित हो गया और रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया. हादसे के समय विमान में अजीत पवार के अलावा उनके सुरक्षा अधिकारी, एक परिचारक और दो क्रू मेंबर मौजूद थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, हादसे का एक और वीडियो आया सामने pic.twitter.com/bmBK3iZGYR
— NDTV India (@ndtvindia) January 28, 2026
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने जमीन छूते ही तेज़ी से झटका खाया और कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मलबा जलता दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिस और बचाव दल आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखे.
प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि लैंडिंग के दौरान विमान “संतुलन खो बैठा” और रनवे के किनारे जा टकराया, जिसके बाद विस्फोट हुआ. हवाई अड्डे को तत्काल आपातकालीन स्थिति में डाल दिया गया.
घटना के बाद पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर छा गई है. अजीत पवार की पत्नी और पुत्र को तुरंत बारामती के लिए रवाना किया गया है. राजनीतिक दलों, नेताओं और आम जनता ने इस घटना पर गहरा दुख ज़ाहिर किया है. राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं