एसी को तेज करने के बाद विमान में धुंध छा गया.
गुवाहाटी / मुंबई:
कोलकाता से बागडोगरा के लिए उड़ान भर रहे एयर एशिया के विमान में यात्रियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. यात्रियों ने आरोप लगाया है कि पहले तो विमान के उड़ने में देरी हुई और यात्रियों को काफी इंतजार कराया गया. इसके बाद उन्हें उतारने के लिए एसी काफी तेज कर दिया गया.
इसी विमान में IOC के निदेशक दीपांकर भी थे. दीपांकर के मुताबिक फ्लाइट को सुबह 9 बजे उड़ना था. पहले आधे घंटे की देर हुई. फिर फ्लाइट 4 घंटे लेट हो गई. उसके बाद हम फ्लाइट में डेढ़ घंटे तक बैठे रहे बिना कुछ खाने और पानी के.
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन जा रही पाकिस्तानी एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला कर्मचारी से बदसलूकी, एक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पायलट ने बिना किसी वजह के प्लेन से उतरने के संकेत दे दिए और तेज़ बारिश के चलते जब यात्रियों ने उतरने से इनकार कर दिया तो AC इतना तेज़ कर दिया कि विमान में कोहरा बनने लगा. लोगों को घुटन होने लगी. उन्होंने कहा कि कई महिलाओं एवं बच्चों को इससे उल्टियां होने लगीं. संपर्क किये जाने पर एयर एशिया ने विमान देर होने की बात स्वीकार की और अफसोस जाहिर किया. कंपनी ने इसके बाद बयान भी जारी किया.
(इनपुट: भाषा)
This is the way @AirAsia choked us out for deplaning when we asked them the alternate arrangement after flight i50582 was grounded after boarding @sureshpprabhu ..
— Dipankar Ray (@dray_ioc) June 20, 2018
Avoid @AirAsia , they may choke you to death pic.twitter.com/siaSut0dMK
इसी विमान में IOC के निदेशक दीपांकर भी थे. दीपांकर के मुताबिक फ्लाइट को सुबह 9 बजे उड़ना था. पहले आधे घंटे की देर हुई. फिर फ्लाइट 4 घंटे लेट हो गई. उसके बाद हम फ्लाइट में डेढ़ घंटे तक बैठे रहे बिना कुछ खाने और पानी के.
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन जा रही पाकिस्तानी एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला कर्मचारी से बदसलूकी, एक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पायलट ने बिना किसी वजह के प्लेन से उतरने के संकेत दे दिए और तेज़ बारिश के चलते जब यात्रियों ने उतरने से इनकार कर दिया तो AC इतना तेज़ कर दिया कि विमान में कोहरा बनने लगा. लोगों को घुटन होने लगी. उन्होंने कहा कि कई महिलाओं एवं बच्चों को इससे उल्टियां होने लगीं. संपर्क किये जाने पर एयर एशिया ने विमान देर होने की बात स्वीकार की और अफसोस जाहिर किया. कंपनी ने इसके बाद बयान भी जारी किया.
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं