विज्ञापन

टेक ऑफ से पहले बेहोश होकर गिरा एयर इंडिया का पायलट, डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई फ्लाइट

फ्लाइट AI2414 को बेंगलुरु एयरपोर्ट से सुबह 3:05 पर उड़ान भरना था लेकिन इस हादसे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में डेढ़ घंटे की देरी हुई, इसके बाद विमान 4:36 पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ा

टेक ऑफ से पहले बेहोश होकर गिरा एयर इंडिया का पायलट, डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई फ्लाइट
  • एयर इंडिया के पायलट 4 जुलाई को उड़ान भरने से पहले अचानक बेहोश हो गए.
  • इस कारण टेक ऑफ में डेढ़ घंटे की देरी हुई.
  • पायलट को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी स्थिति स्थिर है.
  • एयर इंडिया ने दूसरे पायलट से इस फ्लाइट को दिल्ली पहुंचाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नई दिल्ली: टेक ऑफ से पहले एयर इंडिया का पायलट अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. इस कारण बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2414 डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 4 जुलाई की तड़के हुई, जब उड़ान भरने से पहले पायलट अस्वस्थ हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पायलट बेहोश होकर गिर गया था, इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पायलट की हालात स्थिर - एयर इंडिया 

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "4 जुलाई की तड़के हमारे एक पायलट की तबीयत अचानक खराब हो गई. इस कारण वह उड़ान AI2414 का संचालन नहीं कर सके और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं."

बयान में आगे कहा गया, "इस वजह से फ्लाइट AI2414 में देरी हुई और इसे हमारे एक अन्य पायलट ने संचालित किया. हमारी प्राथमिकता इस वक्त पायलट और उनके परिवार की हरसंभव मदद करना है, ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सकें."

डेढ़ घंटे देरी से उड़ा विमान 

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI2414 को बेंगलुरु एयरपोर्ट से सुबह 3:05 पर उड़ान भरना था लेकिन इस हादसे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में डेढ़ घंटे की देरी हुई, इसके बाद विमान 4:36 पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ा और 7:30 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा.

गौरतलब है कि तीन हफ्ते पहले, एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता से हिंडन जाने वाली फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण रविवार को सात घंटे की देरी हुई थी. फ्लाइट IX1511, जिसको सुबह 7:00 बजे रवाना होकर गाज़ियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर सुबह 9:20 बजे पहुंचना था, वो इस खराबी से प्रभावित हुई.

इस पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था, "हमारी कोलकाता-हिंडन उड़ान निर्धारित विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण देरी से संचालित हुई."

यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा की नई तारीख चुनने या पूरी राशि की वापसी का विकल्प दिया गया था, यदि वे अपनी यात्रा रद्द करना चाहें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com