विज्ञापन
This Article is From May 22, 2023

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस हज के लिए संचालित करेंगी विशेष उड़ानें

एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हज यात्रा के लिए वार्षिक विशेष उड़ानें फिर से शुरू करते हुए एअरलाइन को प्रसन्नता है.

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस हज के लिए संचालित करेंगी विशेष उड़ानें
एयर इंडिया हज यात्रियों के लिए चलाएगा विशेष विमान
नई दिल्ली:

हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस विशेष उड़ानें संचालित करेंगी. ये सभी विमान जयपुर, चेन्नई, कोझिकोड और कन्नूर से लगभग 19 हजार यात्रियों को सऊदी अरब के जेद्दा और मदीना के लिए ये उड़ान संचालित करेंगी. सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार पहले चरण में, एअर इंडिया जयपुर और चेन्नई से मदीना और जेद्दा के लिए 46 उड़ानें संचालित करेगी.

जारी बयान के अनुसार पहली उड़ान 21 मई को जयपुर से संचालित की गई थी और सेवाएं 21 जून तक चलेंगी. जबकि दूसरे चरण में, एअर इंडिया 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 43 उड़ानें संचालित कर हजयात्रियों को जयपुर और चेन्नई वापस लाएगी. जयपुर से एअर इंडिया के साथ उड़ान भरने वाले हजयात्रियों की संख्या 27 उड़ानों में 5,871 है, जबकि चेन्नई से 19 उड़ानों में 4,447 हजयात्रियों को ले जाया जाएगा. 

एअर इंडिया एक्सप्रेस 4 से 22 जून तक कोझिकोड और कन्नूर से उड़ानें संचालित करेगी. पहले चरण के दौरान यह कोझिकोड से जेद्दा तक 44 उड़ानें संचालित करके 6,363 यात्रियों को ले जाएगी और कन्नूर और जेद्दा के बीच 13 उड़ानें संचालित करके 1,873 यात्रियों को ले जाएगी. दूसरे चरण में, 13 जुलाई से 2 अगस्त तक, एअर इंडिया एक्सप्रेस मदीना से तीर्थयात्रियों को वापस कोझिकोड और कन्नूर लाने के लिए उड़ान संचालित करेगी.

एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हज यात्रा के लिए वार्षिक विशेष उड़ानें फिर से शुरू करते हुए एअरलाइन को प्रसन्नता है.एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस वापसी की उड़ान से ज़मज़म का पानी भारत लाएगी. आगमन पर इसे भारत में उनके द्वारा संचालित चार गंतव्यों पर संग्रहित किया जाएगा. पवित्र जल को हजयात्रियों को घरेलू गंतव्यों में वापस आने पर सौंप दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com