दुनिया के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप में शामिल अदाणी ग्रुप (Adani Group)अब महाराष्ट्र में हाइपर स्केल डेटा सेंटर बनाएगा. अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इसके लिए बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर साइन किए हैं. समझौते के तहत महाराष्ट्र में 1 गीगावॉट की क्षमता का हाइपरस्केल डेटा सेंटर (Hyperscale Data Center)बनाने के लिए अदाणी ग्रुप 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF)की सालाना बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की मौजूदगी में MOU पर साइन हुए हैं.
Davos: तेलंगाना में अदाणी ग्रुप करेगा 12,400 करोड़ रुपये का निवेश, CM रेड्ढी संग बैठक के बाद ऐलान
कंपनी ने आगे कहा कि इस तरह के बड़े प्रोजेक्ट ने कुछ ही साल में मुंबई को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में आगे बढ़ाने का काम किया है. मुंबई की रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी अब प्रमुख ग्लोबल शहरों से ज्यादा हो चुकी है. कुछ ही साल में मुंबई तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी में न्यूनतम हिस्सेदारी से क्लीन एनर्जी अपनाने में ग्लोबल लीडर बन गया है.
साल 2023 में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने मुंबई के कंज्यूमर्स को 38 प्रतिशत तक बिजली की सप्लाई रिन्यूएबल एनर्जी के सोर्स से की थी. कंपनी इसे साल 2027 तक 60 प्रतिशत तक ले जाना चाहती है.
घरेलू निवेशकों के लिए भरोसे का दूसरा नाम Adani Group, जमकर किया निवेश
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं