केरल के वायनाड (Wayanad Landslides) में तेज बारिश के बाद आए लैंडस्लाइड के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच पीड़ितों की मदद के लिए अदाणी ग्रुप आगे आया है. अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (Kerala CM Distress Relief Fund) में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, ताकि लैंडस्लाइड (Landslides) से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके.
गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. गौतम अदाणी ने कहा, "हम इस मुश्किल वक्त में केरल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है और जो लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए हैं. हमें उम्मीद है कि हमारा योगदान कुछ हद तक उनके दर्द को कम करने में मददगार साबित होगा. साथ ही इससे राहत प्रयासों में भी मदद मिलेगी."
Deeply saddened by the tragic loss of life in Wayanad. My heart goes out to the affected families. The Adani Group stands in solidarity with Kerala during this difficult time. We humbly extend our support with a contribution of Rs 5 Cr to the Kerala Chief Minister's Distress…
— Gautam Adani (@gautam_adani) July 31, 2024
केरल के वायनाड में सोमवार देर रात लैंडस्लाइड हुई. लैंडस्लाइड में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव बह गए. मरने वालों की संख्या 150 से ज्यादा हो गई है. 130 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं.
अब तक 800 लोगों को किया गया रेस्क्यू
केरल में लैंडस्लाइड में फंसे लोगों की मदद के लिए आर्मी, एयरफोर्स, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें जुटी हैं. रेस्क्यू टीम ने अब तक 800 लोगों को बचा लिया है.
अमेरिकी कैपिटल मार्केट रेगुलेटर कस रहा शिकंजा, मुश्किल में पड़ सकती है हिंडनबर्ग
गृह मंत्री बोले- केरल को पहले ही भेजा गया था अलर्ट
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में बताया- "23-24 जुलाई को ही केरल सरकार को अलर्ट किया गया था, सरकार समय रहते लोगों को हटाती तो इतना नुकसान नहीं होता."
केरल के वायनाड में पीड़ितों की मदद के लिए अदाणी ग्रुप आगे आया है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, ताकि लैंडस्लाइड से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके.#AdaniGroup | #GautamAdani | #Kerala pic.twitter.com/Ws7bGgdLIy
— NDTV India (@ndtvindia) July 31, 2024
प्रधानमंत्री ने किया मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में लैंडस्लाइड में मारे गए हर शख्स के के परिजनों को PM राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. घायलों को 50,000 रुपये बतौर आर्थिक मदद दी जाएगी.
FedEx के CEO से मिले गौतम अदाणी, भविष्य में साथ मिलकर काम करने की जताई इच्छा
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं